Business Ideas: आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह अपना खुद का काम शुरू करें और भविष्य के लिए कुछ पैसे सुरक्षित करें. परंतु कुछ लोगों के पास आइडिया की कमी होती, कुछ लोगों के पास पैसे की कमी होती है जिसके चलते वह अपने बिजनेस को शुरू नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप कम लागत में उद्योग बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको कई ऑडियाज से अवगत करवाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सर्दियों में छोटे से जगह में करें बिजनेस, उगाएं ये सब्जी 10 गुना होगी कमाई

1. रियल एस्टेट बिजनेस (Real Estate Business)

रियल एस्टेट के बिजनेस को आप शहर या गांव कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप रियल एस्टेट एजेंसी को खोलकर कमीशन के रूप में खूब पैसे कमा सकते हैं. जब भी किसी व्यक्ति को प्लाट खरीदने की आवश्यकता पड़ती है तो वह प्रॉपर्टी खरीदने के लिए रियल एस्टेट एजेंसी वालों से संपर्क साधते हैं. बता दें कि रियल एस्टेट एजेंसी वालों का संपर्क ऐसे लोगों से होता है जो लोग अपनी जमीन बेचना चाहते हैं और वह जमीन को बिकवा कर 1 से 5% तक का कमीशन लेते हैं. इसके लिए आपको ऐसे प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क बनाए रखना होगा तो लोग अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए आपसे संपर्क करें.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रेंट पर एक रूम लेना होगा. जहां आप अपना ऑफिस खोल सकते हैं. इसके बाद आपने जहां ऑफिस खोला है वहां के प्रॉपर्टी बिक्रेता की एक लिस्ट बनाए और उसमें से दर्शाए कितनी जमीन कितने की बिक रही है फिर जो ग्राहक खरीदने वाला होगा वह आपसे संपर्क करेगा. अगर वह व्यक्ति उसको खरीद लेता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सिर्फ 50 हजार रुपये से शुरू करें ये बिजनेस और कमाएंगे लाखों, सरकार दे रही सब्सिडी

2. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान (Electronic Shop Business)

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कम पैसों के निवेश की सहायता से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप गांव या शहर कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं. लोगों को गर्मियों के दौरान कूलर और पंखे खरीदने की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा सर्दियों में लोग हीटर खरीदना पसंद करते हैं और आए दिन घरों में वायरिंग करवाते रहते हैं. कभी कूलर में कोई समस्या आ जाती है, तो कभी पंखे में. कई लोग तो वायरिंग से जुड़े हुए कई सामानों को खरीदते रहते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस से सही पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें घर में कैसे उगा सकते हैं ब्रोकली? ट्रांसप्लांट की भी लें जानकारी

3. सुबह के नाश्ते की दुकान (Open Breakfast Shop)

हमारे देश में लोगों को खाना पीना बहुत पसंद है. कई लोग के पास आराम से नाश्ता करने का भी समय नहीं होता. वह सुबह बिना खाए पिए घर से निकल जाते हैं. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि लोग अक्सर ऑफिस से लेट घर आते हैं और फिर सुबह जल्दी आंख न खुलने के कारण वह ऑफिस के लिए लेट हो जाते हैं और जल्दी में घर से निकल जाते है. जो लोग गांव से आकर शहर में रहते हैं. उनके पास भी समय नहीं होता कि वह खुद के लिए खाना बनाएं. ऐसे में वह बाहर ही खाना पसंद करते हैं.

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आपके पास एक पर्याप्त स्थान होना चाहिए जहां लोग बैठ कर आराम से ब्रेकफास्ट कर सके और आपको नाश्ते की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा. नाश्ता ऐसा बनाना होगा कि लोग उंगलियों को चाटते रह जाए. अगर आप के नाश्ते में लोगों को मजा नहीं आया तो आपका धंधा चौपट हो सकता है.इस प्रकार के बिजनेस के लिए आपको बर्तनों और कारीगरों की जरूरत पड़ेगी. इस बिजनेस में आप 25 से 30 हजार लगाकर खूब कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पैसे डबल कर देनेवाली स्किम है KVP, जानें इसके बारे में सबकुछ

4. किराना शॉप बिजनेस (Grocery Shop Business)

लोग अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए किराना शॉप पर जाते हैं. सबसे पहले लूंगा देखते हैं कि उनके घर के आस-पास कोई किराने की दुकान है या नहीं. अगर कोई दुकान होती है तो वो वहीं से लेना पसंद करते हैं लेकिन इसके लिए आपकी दुकान सामानों से खचाखच भरी होनी चाहिए. आपको अधिक मात्रा में सामान खरीदना पड़ेगा ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमरों को खुश रख सकें. इस बिज़नेस में आप 50 हजार रुपये लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. आपको एक और बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आपके आसपास कोई और किराने की दुकान है या नहीं. कंपटीशन से भी आपके धंधे पर फर्क पड़ेगा. आप इस बिजनेस को शहर या गांव कहीं पर भी खोल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: नौकरी के साथ-साथ घर बैठे कर सकते ये बिजनेस, इनकम सोर्स के जानें ये तीन तरीके

5. स्टेशनरी शॉप (Stationery Shop)

स्टेशनरी का बिजनेस आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं. आप इस शाॅप को किसी भी स्कूल, कॉलेज के पास खोल सकते हैं. इस बिजनेस में आप विभिन्न कक्षाओं की किताबों को रख सकते हैं व काॅपी, पेन, पेंसिल, रबर और अन्य चीजों की बिक्री की जा सकती है. इसके अलावा छोटे बच्चों के खाने की टॉफी और चॉकलेट भी रख सकते हैं. इस बिजनेस को आप 30 से 35 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपकी जेब रहती है खाली? करें ये 5 काम, नहीं होगी पैसों की कमी