अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो आप इसके लिए आपको बिल्कुल परेशान नहीं होना चाहिए. क्योंकि, सरकार ने आपकी बेटी के सुंदर भविष्य के लिए अच्छी योजना चला रही है. जिससे आपको उसकी शादी और पढ़ाई के लिए ज्यादा नहीं सोचना होगा. अगर आप सरकार की स्कीम में छोटा निवेश भी शुरू कर दें तो आप अपनी बेटी के लिए बड़ा रकम पा सकते हैं. जिससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी होगी.

हम सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बात कर रहे हैं. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) के जरीए आप को केवल अपनी बेटी का अकाउंट खुलवाना होगा और आप इसमें छोटा निवेश करते रहेंगे तो आपको अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए सोचना नहीं होगा. आप चाहें तो उसकी शादी भी अच्छे से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 5 बिजनेस, देंगे जबरदस्त फायदे

इस योजना में आपको कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होगा. आप चाहें तो इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. आप इससे 15 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं.

इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये लगाने पर 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी.

यह भी पढ़ेंः सरकारी बैंकों से मिलकर आप भी कमा सकते हैं हर महीने 5 हजार रुपये, जानें कैसे?

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं. वहीं, आप पोस्ट ऑफिस में भी इसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. सुकन्‍या समृद्धि योजना पर इस समय सालाना ब्‍याज दर 7.6 फीसदी है. बता दें केंद्र सरकार की ओर से हर तीन महीने में इन ब्याज दरों को रिवाइज किया जाता है. इसमें कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम शामिल हैं. इसके अलावा इस योजना में ग्राहकों को टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है.

खाता खुलने की डेट से 21 साल बाद या बेटी के 18 साल होने पर शादी के समय (शादी की तारीख से 1 महीना पहले या तीन महीने बाद) सुकन्‍या समृद्धि खाता मैच्‍योर होता है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपकी शादी हो गई है तो PAN Card में कर लें ये जरूरी बदलाव, वरना होगी दिक्कत

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा.

यह भी पढ़ेंः अगर आप किराये घर में रहते हैं और टैक्सपेयर हैं तो रखें इन जरूरी बातों का ध्यान