NEFT, RTGS और IMPS पैसों को ट्रांसफर करने के बहुत ही शानदार तरीके हैं. आप में से भी बहुत लोगों ने इन सेवाओं का लाभ अवश्य उठाया होगा लेकिन बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जिनको इनका पूरा नाम और प्रोसेस करने का तरीका नहीं पता होगा. उन लोगों को फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अपने इस लेख में आज हम आपको NEFT, RTGS और IMPS की सारी जानकारी देने वाले हैं. लेख में दी गई जानकारी की सहायता से आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे ट्रांसफर करने के सही उपाय को चुन सकेंगे. आपको यह भी बताया जाएगा कि इन तीनों में क्या-क्या अंतर है जिससे आपको विकल्प चुनने में आसानी हो जाएं.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 11,919 नए मामलों में से केरल के 6849 केस

1. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT)

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) एक नेशनल लेवल पर सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम है. बता दें कि इसका पूरा संचालन भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा ही किया जाता है. NEFT को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग को यूज करना होगा. इस सुविधा के माध्यम से आप देशभर में एक बैंक से दूसरे बैंक, एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में आसानी से पैसे भेज सकते हैं. एक और जरूरी बात बता दें कि NEFT के जरिए भेजे गए पैसे बेनेफिशरी के अकाउंट में तुरंत क्रेडिट नहीं होते हैं. इसके लिए तकरीबन आधे घंटे का समय लगता है और इसके लिए बैंक आपसे शुल्क भी ले सकता है.

यह भी पढ़ेंः PPF खाता बंद हो गया है तो पैसे डूबने की चिंता न करें, आसान तरीके से करें दोबारा एक्टिव

2. रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (RTGS)

जैसे कि इस सुविधा के नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट. इसमें पैसे ट्रांसफर करने के साथ ही बेनेफिशरी के अकाउंट में तुरंत क्रेडिट हो जाते हैं. इसमें व्यक्ति को 1 मिनट के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ता. बता दें कि RTGS की सुविधा 14 दिसंबर 2020 से 24 घंटे पूरे सप्ताह और साल में 365 दिन मिल रही है. ज्यादातर व्यक्ति इस सुविधा का इस्तेमाल बड़े फंड को ट्रांसफर करने के लिए करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस सुविधा के माध्यम से कम से कम 2 लाख रुपये और उससे ज्यादा के फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पास हैं 5 हजार रुपये तो खुद ही खोल सकते हैं Post Office, जानें कैसे होगी कमाई

3. इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस (IMPS)

IMPS यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस एक इनोवेटिव रियल टाइम पेमेंट सर्विस है जो आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती है. इस सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश किया जाता है. इसके माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर तुरंत किसी भी व्यक्ति के पास पैसे भेज सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की पेमेंट को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. बता दें कि IMPS के जरिए भेजी गई पेमेंट तुरंत बेनेफिशरी के अकाउंट में पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप अपनी बेटी को देना चाहते हैं सुंदर भविष्य तो जान लीजिए सरकार की इस योजना को, शादी-पढ़ाई सब होगा आसान