प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा PF अकाउंट की सुविधा दी जाती है. वहीं, कर्मचारी जब नौकरी बदलते हैं तो पीएफ खाते में अलग-अलग संस्थानों के अकाउंट होते हैं. ऐसे में अकाउंट में अलग-अलग बैलेंस दिखते हैं. लेकिन आप इस पुराने रकम को अपने नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध है. आप अपने पुराने PF खाते की रकम को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या आप भी हैं पेशनर्स की कैटेगरी में तो 16 दिनों में कर लें ये काम, वरना पैसा नहीं मिलेगा

आपको बता दें, पुराने PF खाते को लेकर खाताधारकों के पास दो विकल्प होते हैं पहला की वह उस राशि को निकाल सकते हैं या दूसरा आप खाते की रकम को ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः EPFO की नई नोटिस के बारे में जान लें, सोशल मीडिया यूजर्स को किया है अलर्ट

PF के पुराने बैलेंस को ट्रांसफर करने का तरीका

– सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाकर Online Claims Member Account Transfer में जाकर UAN नंबर के जरिए आप लॉग इन करें.

– यहां आपको एक ऑनलाइन सर्विस का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको One Member-One EPF Account Transfer Request का विकल्प मिलेगा.

– आप यहां UAN नंबर या पुरानी EPF मेंबर आईडी डाले आपके सामने पूरी डिटेल सामने आएगी.

यह भी पढ़ेंः आपके पास हैं 5 हजार रुपये तो खुद ही खोल सकते हैं Post Office, जानें कैसे होगी कमाई

– ट्रांसफर के लिए नई कंपनी की आईडी चुने इसके बाद पुराना अकाउंट सलेक्ट करें. इसके बाद OTP जनरेट होगा.

– OTP सबमिट करने के बाद रकम के ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट चला जाएगा.

– इसके बाद ट्रांसफर का प्रोसेस शुरू होगा पहले कंपनी ट्रांसफर करेगी फिर EPFO इसे वेरिफाई करेगा.

– आप ट्रांसफर प्रोसेस को ट्रैक भी कर सकते हैं.

वहीं, अगर आप ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये भी आप कर सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म 13 भरकर अपनी पुरानी कंपनी या नई कंपनी को देना होगा. जरूरी बात ये है कि इस प्रक्रिया से पहले अपना UAN नंबर एक्टिव करना जरूरी होगा. इसके अलावा PF में बैंक अकाउंट नंबर और आधार जैसी डिटेल सही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः अगर आप अपनी बेटी को देना चाहते हैं सुंदर भविष्य तो जान लीजिए सरकार की इस योजना को, शादी-पढ़ाई सब होगा आसान