अगर आप एटीएम (ATM) से कैश निकालने का प्लान बना रहे हैं. तो आप पहले एटीएम से कैश निकालने के लिए नए नियम के बारे में जान लें. एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाब हो चुका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सेफ बनाने के लिए नियम में बदलाव किया है. इस लेख में हम आपको बातएंगे कि नए नियम के बारे में.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में एकसाथ 14 प्रतिशत का इजाफा होगा

SBI एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको अब ओटीपी दर्ज करना होता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम के अनुसार, ग्राहक एटीएम से बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल सकते हैं. कैश निकासी के दौरान ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है, जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकलता है.

बैंक ने दी जानकारी

SBI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है, “एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. ग्राहकों को धोखाधड़ी के मामलों से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. SBI के ग्राहकों को इस मामले की जानकारी होनी चाहिए कि ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली किस तरह करेगी.”

यह भी पढ़ें: मई में दूसरी बार बढ़े Domestic LPG cylinder के दाम, जानें नया रेट

जानिए अब क्या है नियम?

अगर आप 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसे एटीएम से निकालते हैं. तो ही आपको ओटीपी की जरूरत होगी. इससे कम राशि को निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी.

इस तरह काम करता है सिस्टम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक को एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

इस ओटीपी को ग्राहक एंटर कर एटीएम से कैश निकाल सकेंगे.

ओटीपी एक चार डिजिट की संख्या होगी, जिससे एक बार ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.

कार्ड होल्डर्स को यह अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से बचाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या PM Kisan Yojna का लाभ पति-पत्नी दोनों को एक साथ मिल सकता है? जानें

क्यों बनाए गए ये नियम?

SBIने इस नियम को बनाने को लेकर एक बयान जारी किया है कि ग्राहकों को फ्रॉड के मामलों से बचाने के लिए ये नियम बनाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 ATM/CDM का सबसे बड़ा नेटवर्क है.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojna की अगली किस्त! जानें क्यों