प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY)  की 11वीं किस्त को लेकर किसानों को इस बार काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अब तक देशभर के किसानो को 10 किस्त प्राप्त हो चुकी है. अब किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. e-KYC कराने को लेकर विभाग ने पहले 31 मार्च का समय निर्धारित किया था फिर इसे बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया. इस बीच किसानों के लिए एक खबर सामने आ रही है. इस योजना के द्वारा 12 करोड़ 50 लाख लाभार्थ‍ियों को जल्‍द ही खुशखबरी म‍िलेगी. किसानों के खाते में अब जल्द ही 11वीं किस्त आ सकती है.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojna की अगली किस्त! जानें क्यों

क्या पति-पत्नी, दोनों को मिलेगी रकम?

कई बार किसान सोचते है कि क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है.

पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत किसानों के फायदा देने के लिए की गई थी. सरकार की तरफ जारी गाइडलाइंस के मुताबिक योजना का फायदा एक परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मिलता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस योजना का आवेदन पति और पत्नी दोनों ने किया है और उन दोनों को योजना के पैसे मिल रहे है. तो बाद में किसी एक को इसके पैसे लौटाने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये 

इसके साथ ही इनकम टैक्स चुकाने वाले किसान और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है. इसके साथ ही सांसदों और विधायक जो खेती करते हैं. उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन अकाउंट में आएगी 11वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ऐसे अपडेट करें e-KYC

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

पेज के दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें.

आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.

आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें.

बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो e-KYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा.अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है. आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स