महंगाई ने आम आदमी की जेब एक बार फिर काटी है. रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में गुरुवार 19 मई को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नए संशोधन के बाद दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू LPG सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) आज 19 मई से 1003 रुपये का हो गया है. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में साल 2014 से कितना बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये हो गई है. कोलकाता में 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2021 के बाद से कीमतों में 190 रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. 

LPG सिलेंडर की कीमतों में ये मई महीने में दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 7 मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.  14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में हुई नई बढ़ोतरी के बाद अब देश के सभी राज्यों में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये से अधिक हो गई हैं. 

मई महीने से पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अप्रैल महीने में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी.  

यह भी पढ़ेंः खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

1 मई को कमर्शियल सिलेंडर हुआ था महंगा

इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinders) की कीमतों में वृद्धि की गई थी. 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये कर दी गई थी, जो पहले 2253 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई थी.

इससे पहले, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी की दर 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ेंः किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. ईंधन खुदरा विक्रेता हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं.

प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर पाने का हकदार है. इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की कोई अतिरिक्त खरीदारी करने की आवश्यकता है तो वह ‘पहल’ (PAHAL) योजना के तहत सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस