भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सभी किसान (Farmers) सरकारी नौकरी की तरह प्रत्येक माह एक उचित रकम की चाहत रखते हैं. जिसके द्वारा वह अपने घर के खर्च को चला सकें. केंद्र सरकार (Central Government) किसानों को लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6000 रुपये देती है.

यह भी पढ़ें: किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये 

ये पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. अब किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. किसानों के खाते में अब जल्द ही 11वीं किस्त आ सकती है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन अकाउंट में आएगी 11वीं किस्त

जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान योजना लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. ऐसे कई लोग है, जो पीएम किसान योजना के लिए पात्र नहीं है.

ऐसे लोगों को इस योजना की अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संस्थागत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा नहीं मिलता है. ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों पर हैं. वह केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है. राज्य या केंद्र सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में कार्य करने वाला व्यक्ति यदि खेती-बाड़ी करता है. तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. ये पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. किसान अब 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच किसानों के लिए एक खबर सामने आ रही है. सूत्रों का दावा है क‍ि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किस्त 31 मई तक ट्रांसफर की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में साल 2014 से कितना बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

यह स्‍टेटस द‍िखे तो जल्‍द आने वाली है क‍िस्‍त

इस योजना की किस्त पर अभी क्या अपडेट है. इसलिए आपको अपना पीएम क‍िसान अकाउंट (PM Kisan Account) को चेक करना होगा. अगर आपके अपने पीएम क‍िसान अकाउंट में Rft Signed By State For 11th Installment द‍िखे तो समझ जाइए 11वीं किस्त जल्द आपके खाते में क्रेड‍िट होने वाली है.

यह भी पढ़ें: ATM से UPI के जरिए कर सकेंगे कैश की निकासी, आसान है प्रोसेस