होम लोन लेने से पहले आपको इसके ब्याज दर से लेकर अन्य चीजों की पूरी जानकारी रखनी चाहिए. कोरोना वायरल महामारी की वजह से लोगों में घर खरीदने को लेकर दिलचस्पी कम हुई है. इस बीच लोगों को घर खरीदने के लिए बढ़ावा देने के लिए कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर को घटा दिया है.

यह भी पढ़ेंः PF की नई ब्याज दर एक अप्रैल से होगी लागू, जानें वित्त वर्ष के अंत में कितना मिलेगा Interest

SBI होम लोन की ब्याज दर

हाल ही में SBI ने होम लोन पर 70 बेसिस प्वाइंट तक छूट देने की घोषणा की थी. इसके बाद स्टेट बैंक होम लोन पर ब्याज दर 6.70 प्रतिशत से शुरू हो रहा है. हालांकि, बैंक ने छूट का फायदा लेने के लिए 31 मार्च की समयसीमा निर्धारित की है. वहीं, बैंक ने ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः होम लोन लेने के लिए रखें 5 बातों का ध्यान, पहले करेंगे तैयारी तो नहीं होगी परेशानी

होम लोन के लिए छूट कितनी मिलेगी ये ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है. SBI के 75 लाख तक के होम लोन पर 6.70 प्रतिशत ब्याज दर शुरू होता है. इसके बाद 6.75 प्रतिशत ब्याज दर रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः UPI पेमेंट करने वाले रहें सावधान, ट्रांसजेक्शन से पहले रखें इन बातों का ध्यान

कोटेक महिंद्रा बैंक होम लोन ब्याज दर

कोटेक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन पर 0.10 प्रतिशत की कटौती की है. इसके बाद बैंक का होम लोन ब्याज दर 6.65 प्रतिशत है. कोटेक महिंद्रा बैंक ने भी इस ऑफर की समयसीमा 31 मार्च निर्धारित की है. इस बैंक के भी होम लोन का ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ेंः लोन लेना चाहते हैं तो फर्जी कॉल और संस्थानों से रहें सावधान

HDFC बैंक होम लोन

HDFC बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दर में कटौती करने का ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक 4 मार्च से नई दर प्रभावी हो जाएगी. बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके बाद बैंक की होम लोन का ब्याज दर 6.75 प्रतिशत हो गई है. बैंक के अनुसार ये फायदा सभी वर्तमान रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

यह भी पढ़ेंः PF की पुराने अकाउंट के बैलेंस को नए खाते में करें ट्रांसफर, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

यह भी पढ़ेंः PF की सुविधा नहीं है तो ले सकते हैं PPF का लाभ, सुरक्षित कर लें अपना भविष्य

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

यह भी पढ़ेंः लोन लेना हो तो न बदलें जल्दी-जल्दी नौकरी, पर्सनल लोन के लिए 5 बातों का रखें ध्यान