कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की नई ब्याज दर को लेकर सरकार ने फैसला कर लिया है. इसके तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर कितनी होगी इसका फैसला 4 मार्च किया गया. फैसले के अनुसार नई ब्याज दर 8.5 को बरकरार रखा है. नई ब्याज दर 1 अप्रैल 2021 से लागू की जाएगी. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर सरकार ने 8.5 प्रतिशत तय की थी.

यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

2020 में कोरोना महामारी के दौर में सरकार ने PF पर मिलने वाले ब्याज को घटाते हुए 8.5 कर दी थी. ये ब्याज दर पिछले 7 साल की सबसे कम दर है.

यह भी पढ़ेंः PF की पुराने अकाउंट के बैलेंस को नए खाते में करें ट्रांसफर, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

सरकार ने कहा था कि ब्याज दर को दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा. इसमें 8.5 प्रतिशत में एक हिस्सा 8.15 प्रतिशत का भुगतान किया जाएगा और दूसरा 0.35 होगा.

यह भी पढ़ेंः PF की सुविधा नहीं है तो ले सकते हैं PPF का लाभ, सुरक्षित कर लें अपना भविष्य

हाल ही में जारी पेरोल के आंकड़ों के अनुसार EPFO के लिए नया नामांकन दिसंबर 2020 में 24 प्रतिशत बढ़कर 12.54 लाख हो गए. कोरोना महामारी के बावजूद EPFO ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 53.70 लाख ग्राहक जोड़े.

  यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

पिछले वित्त वर्ष के PF ब्याज दर

2013-14 में 8.75 प्रतिशत

2014-15 में भी 8.75 प्रतिशत

2015-16 में 8.8 प्रतिशत

2016-17 में 8.65 प्रतिशत

2017-18 में 8.55 प्रतिशत

2018-19 में 8.65 प्रतिशत

2019-20 में 8.50 प्रतिशत

  यह भी पढ़ेंः UPI पेमेंट करने वाले रहें सावधान, ट्रांसजेक्शन से पहले रखें इन बातों का ध्यान

यह भी पढ़ेंः लोन लेना चाहते हैं तो फर्जी कॉल और संस्थानों से रहें सावधान

यह भी पढ़ेंः लोन लेना हो तो न बदलें जल्दी-जल्दी नौकरी, पर्सनल लोन के लिए 5 बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़ेंः होम लोन लेने के लिए रखें 5 बातों का ध्यान, पहले करेंगे तैयारी तो नहीं होगी परेशानी