सरकारी कर्मचारी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोग PF (Provident Fund) के जरिए निवेश करना अपना रिटायरमेंट प्लान करते हैं. EPFO के द्वारा इस सुविधा से कर्मचारियों को कई माइनों में फायदे मिलते हैं. लेकिन जो सरकारी कर्मचारी नहीं है और कुछ प्राइवेट कंपनियों में किसी कारण PF की सुविधा नहीं दी जाती है तो वह PPF (Public Provident Fund) का लाभ ले सकते हैं. PPF के जरिए लंबे समय तक निवेश कर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

हालांकि, PF और PPF दोनों में काफी अंतर है. लेकिन हम आपको यहां PPF के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF की पुराने अकाउंट के बैलेंस को नए खाते में करें ट्रांसफर, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

PPF (Public Provident Fund) एक अकाउंट है जिसमें निवेश लंबे वक्त तक के लिए निवेश करना होता है. मौजूदा समय में इस पर करीब 7.10 प्रतिशत ब्याज दर मिल रहा है. हालांकि, इसके ब्याज को सरकार हर तिमाही तय करती है. PPF अकाउंट को आप डाकघर या किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

1.5 लाख तक कर हर साल कर सकते हैं निवेश

PPF अकाउंट कोई भी भारतीय व्यक्ति खुलवा सकता है और एक वित्त वर्ष में इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. इसमें 15 साल तक आपको अंशदान करना होगा. इसके बाद आप 5-5 साल के लिए निवेश की समयसीमा को बढ़वा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः लोन लेना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

टैक्स छूट

पीपीएफ पर आपको सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा इस फंड में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स मुक्त होता है. यानी आपको मेच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम भी किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UPI पेमेंट करने वाले रहें सावधान, ट्रांसजेक्शन से पहले रखें इन बातों का ध्यान

7 साल में निकाल सकते हैं पैसा

PPF अकाउंट से आप 7 साल तक निवेश करने के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं. यानी अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप इस अकाउंट से निकासी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए अकाउंट की एक्टिविटी देखी जाती है. निकासी की राशि आपकी चार साल की कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा या फिर पिछले साल जमा करने वाले बैलेंस का 50 फीसदी हिस्सा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः लोन लेना हो तो न बदलें जल्दी-जल्दी नौकरी, पर्सनल लोन के लिए 5 बातों का रखें ध्यान

PPF पर लोन

आप PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं. इसके लिए आपके अकाउंट के तीन साल पूरे होने चाहिए. इसमें आपके जमा पैसे के 25 फीसदी पैसा लोन के रूप में मिल सकता है. इसके लिए आपको दो प्रतिशत ब्याज देना होता है. लोन को चुकाने के लिए आपको 36 महीने का समय मिलता है.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

सुरक्षित निवेश

पीपीएफ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है इसलिए इस स्किम में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है. अकाउंट खुलवाना भी आसान है. इसके लिए ID के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है. इस अकाउंट को आप कम से कम 500 रुपये से खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः होम लोन लेने के लिए रखें 5 बातों का ध्यान, पहले करेंगे तैयारी तो नहीं होगी परेशानी