संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) में निवेश करते हैं. लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों को ये सुविधा नहीं होती है. ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट प्लान करने की बड़ी चुनौती होती है. जिन लोगों की आय कम है गरीब है उनके लिए बड़ी मुसिबत है. लेकिन ऐसे लोगों के लिए सरकार की एक योजना है जिसके जरिए वह 5,000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः BHIM UPI इस्तेमाल में हो रही है दिक्कत तो दर्ज कराएं शिकायत, जानें क्या है ‘UPI Help’

सरकार ने ऐसे लोगों के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है, इसमें महज 10 रुपये प्रतिदिन के निवेश पर 5,000 रुपये महीने पेंशन हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF का UAN नंबर भूल गए हैं तो न हो परेशान, जानें कहां मिलेगा ऑनलाइन

केंद्र सरकार ने साल 2015 में ‘अलट पेंशन योजना’ की शुरुआत की थी, जिसके जरिए असंगठित क्षेत्र के लोग भविष्य के लिए रकम जमा कर सकें. पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा संचालित इस योजना से आप 18 साल की उम्र से आप निवेश कर सकते हैं. हालांकि पेंशन की रकम धारक की आयु 60 साल पूरे होने के बाद मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे

5,000 रुपये पेंशन के लिए कब से कितना करना होगा निवेश

18 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 42 साल तक हर महीने 210 रुपये देने होंगे.

20 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 40 साल तक हर महीने 248 रुपये देने होंगे.

25 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 35 साल तक हर महीने 376 रुपये देने होंगे.

30 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 30 साल तक हर महीने 577 रुपये देने होंगे.

35 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 25 साल तक हर महीने 902 रुपये देने होंगे.

40 साल की उम्र में अगर आप निवेश शुरू करते हैं तो आपको 20 साल तक हर महीने 1,454 रुपये देने होंगे.

  यह भी पढ़ेंः Advance Tax जमा करने में चूके तो आगे क्या होगा

आपको बता दें कि, अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इस योजना का लाभ मिलेगा. वहीं, 60 साल से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पति या पत्नी इस योजना को जारी रखने का फैसला ले सकते हैं. मृत्यु के बाद नॉमिनी या पति या पत्नी को जमा राशि ब्याज समेत लौटा दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः PF निकालने का सही समय क्या है? नौकरी या रिटायरमेंट के बाद तुरंत न निकालें पैसा

अटल पेंशन योजना के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते हैं. लगभग सभी सार्वजनिक बैंक के द्वारा ये योजना संचालित की जाती है. आपको केवल बैंक में फॉर्म भर कर जमा करना होगा और इसके साथ मोबाइल नंबर और आधार की कॉपी देनी होगी.

यह भी पढ़ेंः Paytm का Smart POS क्या है? जानें, कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

यह भी पढ़ेंः EPFO Whatsapp Helpline Number: व्हाट्सऐप पर दूर करें ईपीएफओ से जुड़ी शिकायत

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे मिल जाएंगी Suprem Court के जजमेंट और कार्यवाही की प्रमाणित कॉपी