डिजिटल पेमेंट सेवा देने वाली कंपनी Paytm ने बिजनेस करने वाले अपने ग्राहकों के लिए Smart POS लॉन्च किया है, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. Paytm ने दो नए IOT (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किये हैं. इसके जरिए कारोबारी एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल से कार्ड पेमेंट्स ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे

Paytm Smart POS ऐप के जरिए एक POS मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे. वहीं, Paytm for Business App द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट POS के द्वारा कोरोबारी कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स लेना शुरू कर सकेंगे. ये पेमेंट NFS के द्वारा होंगे.

यह भी पढ़ेंः Paytm का नया ऑफर, मोबाइल रिचार्ज पर 1000 रुपये तक का कैशबैक और रिवार्ड

हाल ही में Paytm ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेटीएम स्मार्ट POS ला रहे हैं. इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PPF के बदल गए हैं नियम, किस्त देनदारी को लेकर हुआ है ये बदलाव

कैसे करें इस्तेमाल

कारोबारी ग्राहक को Paytm For Business App पर साइन करना होगा. इसके बाद एंड्रॉयड फोन पर Paytm Smart POS ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप स्मार्टफोन के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर पेमेंट्स ले सकते हैं. पेमेंट उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.