बैंक लॉकर बैंक के ब्रांच में होता है ये बैंक द्वारा दी जाने वाली ऐसी फैसिलिटी है जिससे आप अपने कीमती सामान या महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आप घर में कीमती सामानों को सुरक्षित रखने में असर्मथ है तो आपके लिए बैंक लॉकर एक अच्छा विकल्प है. बैंक की ज्यादातर ब्रांच सेफ डिपॉजिट लॉकर की सुविधा देती है. हालांकि, इसे खुलवाने से पहले आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, जिससे आप लॉकर का भी चुनाव अच्छे तरीके से कर सकते हैं.

बैंक लॉकर खुलवाना आसान है लेकिन जहां मांग ज्यादा होती है तो वहां इसके लिए पहले आवेदन करना जरूरी होता है. वहीं, लॉकर को साइज और रेंट के अनुसार चुना जा सकता है. बैंक लॉकर के लिए ग्राहकों से रेंट एग्रीमेंट करता है. इसमें नियम और शर्तों के साथ जिम्मेदारियों और देनदारियों का भी उल्लेख होता है.

यह भी पढ़ेंः मात्र 8 हजार रुपये लगाकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये तक, जानें ये कैसे है मुमकिन?

मेंटेनेंस की शर्तें

लॉकर का रेंट बैंक, ब्रांच, आकार या लॉकर की लोकेशन के आधार पर तय किया जाता है. इसके लिए ग्राहक को अपने बैंक के अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखने की भी जरूरत होती है. क्योंकि इससे लॉकर का सालाना रेंट जाता है और गारंटी के तौर पर लॉकर के तीन साल के रेंट को कवर करता है.

यह भी पढ़ेंः PF निकालने का सही समय क्या है? नौकरी या रिटायरमेंट के बाद तुरंत न निकालें पैसा

एक से अधिक लोगों के नाम लॉकर

लॉकर एक से अधिक लोगों के नाम से हो सकता है अगर एक धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी या अन्य होल्डरों को लॉकर की चीजों पर अधिकार मिल जाता है. हालांकि, इसके लिए बैंक में जरूरी दस्तावेज देना जरूरी होता है. लॉकर के लिए नॉमिनी बताना अनिवार्य है. नॉमिनी नहीं होने पर कानूनी रूप से होल्ड के वारिस को अधिकार मिलता है.

यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स फाइल करते हैं तो 31 मार्च तक निपटा लें ये 5 काम

लॉकर अगर बंद करना चाहते हैं

अगर आप लॉकर खुलवाते हैं और जब आपको इसकी जरूरत नहीं होती है तो आप इसे बंद करवा सकते हैं. लॉकर सरेंडर करने के लिए आपको आवेदन करना होगा. प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक को आपको चाबी वापस करनी होगी. वहीं, लॉकर पर ली गई एडवांस रेंट भी बैंक वापस कर देती है.

यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

जरूरी बातें

बैंक लॉकर की दो चाबियां होती है जो एक ग्राहक के पास और एक बैंक के पास होती है. अगर आप चाबी खो देते हैं तो उसके लिए आपको फाइन भरना होता है. चाबी बदलने के लिए भी आपको पैसे भरने पड़ते हैं. अगर आप लॉकर में ज्वेलरी रखते हैं तो आप इसपर इंश्योरेंस प्लान भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

यह भी पढ़ेंः PF की सुविधा नहीं है तो ले सकते हैं PPF का लाभ, सुरक्षित कर लें अपना भविष्य