Digital Rupee: आज हम जैसे जैसे विकास की ओर बढ़ रहे हैं, हर चीज डिजिटल होती जा रही है. इसी क्रम में आज के समय में वो दिन भी आ गया. जब फाइनली करेंसी भी डिजिटल हो गई है. अब जेब में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. डिजिटल इंडिया में डिजिटल करेंसी से होगा सबकुछ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नवंबर की स्टार्टिंग होते ही डिजिटल रुपया (E-Rupee) का पायलट लॉन्च कर दिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये डिजिटल करेंसी क्या है? कैसे काम करेगी और आपके लिए किस तरह से फायदेमंद साबित होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Credit Card पेमेंट की ड्यू डेट निकलने से न हो परेशान, जानें RBI का ये नियम

क्या है डिजिटल रुपया

आरबीआई के द्वारा जारी डिजिटल करेंसी को डिजिटल रुपया कहा जा रहा है. इस करेंसी के आने के बाद कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. इसे आप मोबाइल वॉलेट में रख सकते हैं. इस करेंसी के सर्कुलेशन पर पूरी तरह से रिजर्व बैंक का नियंत्रण होगा. डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत कम हो जाएगी. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी एक करेंसी है जिसे रेगुलेटर का सपोर्ट है और डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होगा. इसे पेपर करेंसी में बदला जा सकेगा जो रिजर्व बैंक के बैलेंस शीट में दिखेगा यानी इसे आरबीआई की मान्यता होगी. यह क्रिप्टोकरेंसी नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या है Digital Rupee? रिजर्व बैंक 1 नवंबर को कर रहा है लॉन्च

डिजिटल रुपया लाने का मकसद

डिजिटल रुपया लाने के पीछे अगर मकसद की बात की जाए, तो आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किया गया डिजिटल रुपया, मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि  बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है.

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट के लिए किन लोगों को नहीं देना होगा चार्ज, इस्तेमाल से पहले जान लें

मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा डिजिटल रूपया

डिजिटल रूपया को आसानी से अपने मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स इसे बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे. गौरतलब है कि इस डिजिटल रुपया का सर्कुलेशन पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियंत्रण में होगा. डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत में कमी आने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि, इस डिजिटल करेंसी के आने से देश की मौजूदा भुगतान प्रणालियों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय नोट पर कब छपी महात्मा गांधी की तस्वीर और क्या उसे हटाना है संभव? जानें सबकुछ

इसका इस्तेमाल करना होगा बहुत आसान

डिजिटल रुपये को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान रहने वाला है. आप किसी को भी पेमेंट करने के लिए इस डिजिटल करेंसी (Digital Currency) का इस्तेमाल कर सकेंगे. CBDC इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा और करेंसी नोट से इसे बदला भी जा सकेगा. ठीक उसी तरह जैसे हम ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं या मोबाइल वॉलेट चेक करते है, उसी तरह E-Rupee को इस्तेमाल किया जा सकेगा.