रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) धारकों  के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. जी हां, अगर अगर आप रूपे क्रेडिट कार्ड धारक हैं और उसे UPI प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको इसका लाभ (Rupay Credit Card Benefits) मिलने वाला है. दरअसल, रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को UPI ट्रांजैक्शन करने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, इस छूट के लिए ट्रांजैक्‍शन लिमिट भी 2,000 रुपये तक तय कर दी गई है. आपको बता दें कि रूपे क्रेडिट कार्ड धारकों को यह छूट RBI के निर्देशों के अंतर्गत दी गई है.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए 1 अक्टूबर से Tokenization नियम लागू, इसके बारे में जानें

जीरो मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट 

NPCI ( नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ) के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है कि सभी तरह के ट्रांजैक्‍शन पर क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ऐप्स पर क्रेडिट कार्ड ऑन-बोर्डिंग के दौरान, डिवाइस बाइंडिंग और UPI पिन सेटिंग प्रॉसेस को कस्‍टमर की मंजूरी के तौर पर माना जाएगा. इंटरनेशनल ट्रांजैक्‍शन के लिए ऐप से मौजूदा प्रॉसेस क्रेडिट कॉर्ड पर भी लागू माना  जाएगा.

यह भी पढ़ें: RBI ने FD के नियम में किया बदलाव, जानिए नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

निल यानी जीरो मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट (MDR) 2000 रुपये तक या फिर इससे कम के लेनदेन पर लागू हो सकेगा. आपको बता दें कि MDR, दरअसल वह चार्ज होता है, जो एक व्यापारी के द्वारा किसी बैंक को अपने कस्‍टमर्स से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट स्वीकार करने पर दिया जाता है. MDR ट्रांजैक्शन राशि के ऊपर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: RBI Hike Repo Rate: आरबीआई ने फेस्टिव सीजन से पहले दिया झटका, रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया

RBI का सर्कुलर जारी होने की तारीख से लागू

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, यह सर्कुलर जारी होने की तारीख से तत्काल लागू है और सदस्‍यों से अनुरोध है कि वे इस पर गौर करें और इस सर्कुलर की कंटेंट को संबंधित स्‍टेकहोल्‍डर्स के ध्यान में लाएं. इससे पहले, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर के द्वारा कहा गया था कि, क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का मूल उद्देश्य ग्राहक को पेमेंट के व्यापक विकल्प उपलब्‍ध कराना है. फिलहाल, UPI डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग्‍स और करंट अकाउंट्स से लिंक है.