रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में घोषणा की थी कि, वह जल्द ही खास इस्तेमाल के लिए डिजिटल रुपया (Digital Rupee) को लॉन्च करेगा. इस रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च करेगा. अब 1 नवंबर 2022 से इसकी शुरुआत होने जा रही है.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 1 नवंबर से होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रूपी की शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़ेंः Online Transaction करने में आ रही है दिक्कत, तो इन उपायों से मिनटों में हो जाएगी ठीक!

क्या है डिजिटल रुपया

आरबीआई डिजिटल करेंसी जारी करेगा जिसे डिजिटल रुपया कहा जा रहा है. इस करेंसी के आने के बाद कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. इसे आप मोबाइल वॉलेट में रख सकते हैं. इस करेंसी के सर्कुलेशन पर पूरी तरह से रिजर्व बैंक का नियंत्रण होगा. डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत कम हो जाएगी. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी एक करेंसी है जिसे रेगुलेटर का सपोर्ट है और डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होगा. इसे पेपर करेंसी में बदला जा सकेगा जो रिजर्व बैंक के बैलेंस शीट में दिखेगा यानी इसे आरबीआई की मान्यता होगी. यह क्रिप्टोकरेंसी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः किस ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं आप, जानें Rupay, Mastercard और Visa कार्ड में आपके लिए कौन बेहतर

इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए 9 बैंको की पहचान की गई है. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), यूनियन बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और HSBC बैंक शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः Credit Card से UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, जानें कितना पेमेंट होगा फ्री

आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी साल बजट में ऐलान किया था कि, आरबीआई वित्त वर्ष 2022-23 में CBDC लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि, सीबीडीसी से डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा और यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगा.