त्योहार के सीजन में आने लगा है पीएफ अकाउंट में ब्याज और अगर आपको पीए एडवांस निकालना है तो वो पैसा भी आप आसानी से निकाल सकते हैं. प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ के सब्सक्राइबर को दिवाली से पहले EPFO की तरफ से पीएफ का ब्याज ट्रांसफर की सुविधा दी जा रही है. अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि PF advance कैसे निकाल सकते हैं. अब आप अपने एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड से 1 लाख रुपये एडवांस निकाल सकते हैं और इसे इमरजेंसी में भी आप यह पैसा निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली दुकान से खरीदें सोना या लें डिजिटल गोल्ड, जानें क्या है बेहतर विकल्प?

PF एडवांस कैसे निकालते हैं पैसे?

1. सबसे पहले आपको epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

2. वेबसाइट के होम पेज पर दाहिनी तरफ ऊपर कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं.

4. ऑनलाइन सर्विसेस पर जाएं. इसके बाद क्लेम फॉर्म 31,19,10 सी एवं 10 डी भरें.

5. अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें.

6. Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.

7. ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें.

8. पैसे निकालने का कारण चुनें. राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें. फिर अपना पता दर्ज करें.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सिर्फ 15 हजार के निवेश से इस बिजनेस से कमाएं लाखों, जानिए कैसे?

9. Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर मिला ओटीपी डालें.

10. इससे आपका क्लेम फाइल हो जाएगा. आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा.

बता दें, अभी तक कई पीएफ खाताधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिला है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनके खातों में भी जल्द ही पैसा आ सकता है. दरअसर, ब्याज की रकम जोन वाइज क्रेडिट होने के कारण कई बार अलग-अलग पैसा क्रेडिट होता है जिसमें समय भी लगता है. जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए PF पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर अनुमति दे चुकी है. लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई और अब EPFO सबस्क्राइबर्स के अकाउंट्स में 8.5 फीसदी ब्याज जमा करा रही है.

यह भी पढ़ेंः Post Office MIS Scheme: एक बार निवेश के बाद हर महीने 10 हजार की आय पक्की, डिटेल में जानें ये स्कीम