Buying Gold On Diwali: आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह अपने भविष्य के लिए अच्छी खासी पूंजी बचा ले. इसी वजह से आजकल लोगों को निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं. गोल्ड को पैसों के निवेश के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. हर वर्ष दिवाली के त्योहार के आसपास बहुत अधिक मात्रा में लोग गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं. हमारे यहां व्यक्ति अलग-अलग तरीके से सोना खरीदते हैं. कुछ लोग फिजिकल गोल्ड खरीदने को बढ़ावा देते हैं, तो वहीं कुछ लोग डिजिटल गोल्ड, साॅवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने को बढ़िया विकल्प मानते हैं.

लोगों द्वारा गोल्ड को सिर्फ निवेश के रूप में ही नहीं देखा जाता बल्कि बहुत लोग गोल्ड से ज्वेलरी बनवाकर पहनना भी पसंद करते हैं. फिजिकल गोल्ड खरीदने वालों के अनुसार पेपर गोल्ड का इस्तेमाल हम ज्वेलरी बनवाने के लिए नहीं कर सकते तो गोल्ड खरीदने का क्या फायदा? वही जो लोग गोल्ड को सदाबहार निवेश मानते हैं वह सॉवरेन गोल्ड बाॅन्ड, गोल्ड ईटीएफ या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: सिर्फ 15 हजार के निवेश से इस बिजनेस से कमाएं लाखों, जानिए कैसे?

सॉवरेन गोल्ड बाॅन्ड (SGB)

हाल ही में ऐसा देखा गया है सॉवरेन गोल्ड बाॅन्ड में निवेश करने को लोग प्राथमिकता दे रहे है. यह काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है. सॉवरेन गारंटी, आप की खरीदारी पर ब्याज और कई बार मार्केट रेट से सस्ता होने की वजह से सॉवरेन गोल्ड फंड निवेश काफी चर्चित हो रहा है. इसमें आपको लॉक इन पीरियड की सुविधा भी दी गई है. आप इसको स्टॉक एक्सचेंज से भी खरीद सकते हैं और इसकी लिक्विडिटी आसान होती है. विशेषज्ञों के अनुसार गोल्ड में इन्वेस्टमेंट लंबी अवधि के निवेश के रूप में करना उचित होता है. इस लिहाज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना काफी फायदेमंद है.

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपको कम से कम एक यूनिट गोल्ड खरीदना आवश्यक है. एक यूनिट 1 ग्राम की होती है. गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी शेयरों की तरह ही की जाती है. आप मौजूदा ट्रेडिंग खाते से गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ की यूनिट आपके डीमेट खाते में ट्रांसफर हो जाएंगी. इसके अलावा आप ट्रेडिंग खाते के जरिए ही गोल्ड ईटीएफ को बेच सकते हैं. यही नहीं आप गोल्ड ईटीएफ को लोन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें की फिजिकल सोने पर आपको मेकिंग चार्ज का भुगतान करना होता है लेकिन गोल्ड ईटीएफ में ऐसा कुछ नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः Post Office MIS Scheme: एक बार निवेश के बाद हर महीने 10 हजार की आय पक्की, डिटेल में जानें ये स्कीम

गोल्ड फंड

गोल्ड फंड, सोने के विभिन्न रूपों में निवेश करता है. इसमें आपको फिजिकल गोल्ड भी मिलेगा और गोल्ड माइनिंग कंपनियों के शेयर भी. फिजिकल गोल्ड में निवेश करने वाले गोल्ड फंड्स निवेशकों को कम कीमत पर शुद्ध सोना खरीदने की सहूलियत की पेशकश करते हैं. निवेशक कभी भी खरीदे गए सोने को बाजार की कीमतों पर बेच सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड को आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. इसकी खरीदारी आप विभिन्न निवेश प्लेटफार्म से कर सकते हैं, जो निवेशक के नाम पर गोल्ड को खरीदते हैं और इसे होल्ड करते हैं. सभी निवेश प्लेटफार्म ग्रह की ओर से खरीदे हुए गोल्ड को लोकस में रखते हैं और इनकी ऑडिटिंग भी की जाती है. इसके अलावा इनका बीमा भी होता है. डिजिटल गोल्ड में निवेश सोने से आप फिजिकल सोने की डिलीवरी भी ले सकते हैं लेकिन आपको उसके लिए अलग से डिलीवरी चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. आमतौर पर इन डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट्स की अधिकतम होल्डिंग अवधि तय की जाती है जिसके बाद निवेशक को सोने की डिलीवरी लेनी पड़ती है या सोने को बेचना पड़ता है.

गोल्ड में निवेश करना साफ तौर पर आपकी जरूरत और जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है. जो व्यक्ति अपने पोर्टफोलियो से शेयरों को निकालकर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं या लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं उनके लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी 5 से 10 फ़ीसदी के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो आपके लिए है ये जरूरी खबर