अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि अपने पैसे का निवेश कहां करना चाहिए तो अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आप की लागत कम आएगी और आप लाखों की कमाई आराम से कर सकते हैं. यह कारोबार है वेस्ट मटेरियल का. आप अपने घर के सारे कबाड़ को इकट्ठा करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें आज के समय में इस कारोबार से बहुत लोग लखपति बन चुके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी मार्केट कितनी बड़ी है और आप कैसे शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: किसान अगर करें काली हल्दी की खेती तो कमा सकते हैं लाखों, जानें कीमत

जानिए कितना बड़ा है कबाड़ का कारोबार

आपको बता दें कि दुनिया भर में 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल हर साल जनरेट होता है. वहीं अगर बात करें भारत की तो यहां पर यह आंकड़ा 277 मिलियन से ज्यादा है. इतनी अधिक मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल टास्क है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) को लेकर बहुत सारे इनीशिएटिव शुरू किए गए हैं. अपने यहां कई लोग वेस्ट मटेरियल से घर की सजावट के आइटम, ज्वेलरी, पेंटिंग्स जैसी चीजों को तैयार करके इस चुनौती से निपटने के साथ-साथ एक अच्छी खासी रकम जोड़ लेते हैं. रांची के युवा शख्स शुभम कुमार हो या फिर बनारस की शिखा साह इन लोगों ने कबाड़ के बिजनेस से अपने भविष्य को सुधारा है और आज यह दोनों लाखों का कारोबार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः इस पौधे की खेती से होगी धन की बारिश, 10 हजार लगाकर कमाएं 2 लाख प्रतिमाह, जानें सब कुछ

कारोबार को कैसे शुरू करें?

कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास और अपने घर के कबाड़े को इकट्ठा कर ले. आप चाहे तो नगर निगम की सहायता से भी कबाड़ को ले सकते हैं. कबाड़ वालों के पास से भी आप सामान उठा सकते हैं. वही कई कस्टमरों भी आपको वेस्ट मटेरियल प्रोवाइड करवा सकते हैं आपको उनसे खरीदना होगा. कबाड़ा इकट्ठा करने के बाद आप उनकी सफाई करें, उनकी डिजाइनिंग और कलर करने का काम करें. उदाहरण के तौर पर आप बांस की मदद से टूथब्रश का निर्माण कर सकते हैं. अमेजॉन पर इसकी कीमत लगभग 70 रुपये के आसपास है. इसके अतिरिक्त आप प्याला, लकड़ी के क्राफ्ट, केतली, ग्लास, कंघा व अन्य होम डेकोरेशन सामान को भी तैयार कर सकते हैं. सबसे आखरी में मार्केटिंग का काम शुरू होता है. आप अपने सामान को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं. इसके अलावा आप बाजारों में भी अपने सामान को बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: 5 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये आसान बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

शुभम साल का 10 लाख कमा रहे हैं

शुभम द कबाड़ी डॉट कॉम चलाते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर कबाड़ इकट्ठा करके इस बिजनेस की शुरुआत की थी. आज इस कंपनी का टर्नओवर 8 से 10 लाख रुपये पहुंच चुका है. शुभम बताते हैं कि वह हर महीने 40 से 50 टन कबाड़ा उठाते हैं. सारे कबाड़ को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाता है. लोहे, कागज, गत्ते, प्लास्टिक को अलग-अलग फैक्ट्री में भेजकर उसे रीसायकल किया जाता है और फिर उसे प्रयोग लायक बनाया जाता है.

शिखा की सुने

शिखा ने अपने बिजनेस की शुरुआत अपने घर से की थी. शिखा ने वेस्ट मटेरियल से यूनिक आइटम बनाकर कंपनी खड़ी करी है. आपको बता दें कि शिखा की कंपनी का नाम स्क्रैपशाला है. वह बताती है कि उन्होंने अपना कारोबार सिर्फ 15,000 रुपयों में शुरू किया था. वे नगर निगम से कबाड़ा लेते थे. शिखा आगे बताती है कि हम कबाड़ को साफ करते हैं, उसके बाद डिजाइनिंग होती है और फिर कलर करके नए डिज़ाइन के साथ मार्केट में उसको बेचते हैं.

यह भी पढ़ेंः Business Idea : इस बिजनेस से हर महीने 5-10 लाख की कमाई, नौकरी से तंग व्यक्ति अवश्य पढ़ें