Vastu Tips For New Year: नए वर्ष को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय (New Year Upay In Hindi) या टोटके करते हैं. ऐसे में आज हम आपके घर और जिंदगी को खुशियों से भरने वाले शानदार उपाय बताने वाले हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर में पौधे लगाए जाएं, तो हमेशा बरकत बनी रहती है. ऐसे में हम आज कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जानकारी देंगे, जिनको लगाने से मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है. ये पौधे जहां घर की सजावट में चार चांद लगाते हैं. वहीं, इन्हें वास्तु शास्त्र के हिसाब से काफी शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास भूल कर भी नहीं रखें ये 4 चीज, पड़ सकते हैं विपरीत परिणाम

नए साल पर लगाएं ये खास पौधे, पूरा साल रहेगा आपके लिए शानदार

1- तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी शुभ और पूजनीय माना गया है. मान्यतानुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में नये साल के अवसर पर घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाएं, ताकि नए साल में आपके घर में धन का भंडार भरा रहे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में हमेशा इस दिशा में रखें शंख, धन आने के साथ ही पूरी होगी हर मनोकामना

2- क्रासुला

क्रासुला का पौधा घर में लगाने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं और घर में धन आगमन होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, क्रासुला के पौधें को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं. नए साल पर यह पौधा लगाना आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा.

क्रासुला का पौधा

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Plants: घर में भूलकर भी ना लगाएं ये 4 पौधे, वरना बनी रहती है पैसों की कमी!

3- मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना काफी शुभ होता है. इससे आपके घर का न सिर्फ वास्तु ठीक होता है. बल्कि आपके घर में धन की वर्षा होती है. मनी प्लांट के पौधे को कांच के हरे बोतल या फिर मिट्टी के गमले में ही लगाना चाहिए. ध्यान रहे कि इस पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. नए साल में इसे घर में लगाने से आपका पूरा साल सफल साबित होगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सुपारी के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, करियर में तरक्की के साथ बरसेगा खूब पैसा!

4- केले का पौधा

हिंदू धर्म में केले का पौधा पूजनीय माना जाता है. घर में तुलसी और केले के पौधे को आस-पास लगाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. तो ऐसे में इस बार नये साल के मौके पर घर में दोनों पौधों को आसपास ही लगा दें. आप के घर पर भगवान  विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 Vastu Tips: नए साल पर घर ले आएं ये छोटी सी चीज, पूरे साल बनी रहेगी सुख- समृद्धि!

5- बैम्बू प्लांट

फेंगशुई में बहुत ही शुभ माना जाने वाला बैम्बू का पौधा घर में लगाना काफी अच्छा होता है. ऐसे में आपको नए साल में अपने घर पर बैंबू का प्लांट जरूर खरीदकर लाना चाहिए. इससे घर में बरकत के साथ साथ सुख-समृद्धि आएगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.