तुलसी (Tulsi) के पौधे को हिंदू (Hindu) धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. भारत में लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जिस घर में तुसली की पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा घर में रखने से सुख-समृद्धि और सकारात्मकता आती है. लेकिन जिनके घर में तुलसी का पौधा होता है उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है नहीं तो उन्हें इसके विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें-

यह भी पढ़ें: इस तुलसी को लगाने से आपस में भिड़ जाएंगे घर के लोग! अभी जानें उसका नाम

जूते चप्पल

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे के पास कभी भी जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए और न ही वहां जूते-चप्पल रखने चाहिए. क्योंकि इससे तुलसी के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी अपमान होता है और वह नाराज हो जाती हैं. इसलिए तुलसी के पौधे को हमेशा साफ जगह पर ही रखें. कूड़ेदान.

यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Rules: घर में इस जगह पर लगा दें तुलसी का पौधा, आपकी तिजोरी में खुद चलकर आएगा धन!

कूड़ेदान

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और जिस स्थान पर इसकी पूजा की जाती है उसे साफ-सुथरा रखा जाता है. इसलिए तुलसी के पौधे के पास हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए. इसके आसपास कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता और दरिद्रता का प्रवेश होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay in Hindi: तुलसी के इन 4 उपायों से संवर जाएगा आपका जीवन, होगी तरक्की

झाड़ू

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे के बगल में झाडू नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और तुलसी के पास झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी और तुलसी नारज हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पत्तों को गंगाजल में क्यों डालते हैं? जानें इसका धार्मिक महत्व

शिवलिंग

तुलसी के गमले में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से तुलसी नाराज हो जाती हैं. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है की तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था और वह एक अत्यंत शक्तिशाली राक्षस जालंधर की पत्नी थी. जालंधर को अपनी शक्तियों पर बहुत घमंड था. जिसका वध भगवान शिव ने किया था. यही कारण है कि शिवलिंग को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.