Tulsi Plant Direction: सनातन धर्म में तुलसी (Tulsi Plant) के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिस घर में नियमित रूप से तुलसी के पौधे का पूजन (Tulsi Plant Puja Benefits) किया जाता है और सुबह-शाम घी का दीपक जलाया जाता है. उस घर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. लेकिन घर में तुलसी के पौधे को लेकर शास्त्रों में दिशा और जगह को लेकर कुछ नियम (Tulsi Plant Vastu Tips For Home) कानून बताए गए हैं. ऐसे में किसी भी चीज का शत प्रतिशत सकारात्मक लाभ पाने के लिए उसके नियमों का पालन (Tulsi Plant Rules) करना बहुत जरूरी है. वरना व्यक्ति को उसके दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा कुबेर का पौधा, घर में लगाने से बरसती है शिव की कृपा!

तुलसी का पौधा लगाते समय न करें ये गलतियां –

 1- तुलसी के पौधे को साउथ या साउथ वेस्ट दिशा में स्थापित नहीं करना चाहिए.

2-  वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे को कभी घर की छत पर नहीं लगाना चाहिए,  ऐसे व्यक्ति को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है.

3- मान्यता है कि घर की छत पर तुलसी का पौधा रखने से घर में चिड़िया या कबूतर घोंसला बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसा घर में होना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: New Year Vastu Tips: नए साल से पहले घर ले आए ये चमत्कारी चीजें, झमाझम होगी पैसों की बरसात!

4-  इसके अलावा तुलसी के पौधे को घर में वॉशरूम के अगल बगल नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं होता है.

5- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को व्यापार में हानि होती है. इसके साथ ही परिवार में कलेश बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2022 Date: कब है मोक्षदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

 तुलसी का पौधा लगाने से जुड़ी कुछ खास बातें –

* तुलसी के पौधे को लगाने के सकारात्मक परिणाम पाने के लिए आपको पौधे को  घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. अगर उत्तर दिशा में लगा पाना संभव न हो, तो इसे ईशान कोण में लगाया जा सकता है. इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होने के साथ साथ सकारात्मकता आती है.

* आपको बता दें कि तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है. इससे भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. वहीं, शनिवार के दिन तुलसी का पौधा लगाया जाए, तो व्यक्ति को काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.