Tulsi Ke Upay in Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) को बहुत ही पवित्र माना गया है. एक तरफ जहां तुलसी की पूजा की जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ तुलसी का वास्तु की दृष्टि से बहुत महत्व माना गया है. हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा जरूर पाया जाता है. क्योंकि तुलसी (Tulsi Plant) हिंदू धर्म में पूजनीय मानी जाती है. नियमित रूप से तुलसी के पौधे में पानी दें. उनकी पूजा (Puja) करें और पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं. धार्मिक कामों में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. हिन्दू मान्यता के मुताबिक घर में तुलसी होने से घर में नकारात्मक उर्जा नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: भूलकर भी बच्चों के सामने ना करें ऐसी बातें, वरना पड़ेगा बुरा असर!

हर रोज तुलसी के पौधे के पास दिया जलाना बेहद शुभ माना गया है और इसके अलावा इसकी पत्तिया का उपयोग पूजा के लिए किया जाता है. हिन्दू धर्म में तुलसी के कुछ उपाय बताए है, जिनको करने से पैसों की कमी नहीं आएगी और साथ ही व्यक्ति के जीवन की परेशानी दूर होती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

1.बढ़िया कमाई करने के बाद भी यदि पैसे नहीं रुकते हैं. तो तुलसी के पत्ते को अपने पर्स में रख लें. ये काम करने से अनावश्यक धन खर्च रुक जाएगा और आपको कभी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिनभर काम करने के बाद भी पर्स रहता है खाली? तो बस कर लें ये उपाय

2.आप मान-सम्मान पाने के लिए तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर दाहिनी भुजा पर बांध लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये काम केवल पुष्य नक्षत्र के दिन ही किया जा सकता है.

3.अगर आपके बिज़नेस में नुकसान हो रहा है. तो ऐसे में आप गणेश जी के चरणों में रखे हुए तुलसी के पत्ते को लेकर सफेद या लाल कपड़े में बांध लें और फिर इसे आप दुकान या बिज़नेस के गेट पर बांध दें. ऐसा करने से व्यापार में फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti में जानें मालामाल होने का सटीक तरीका! ये उपाय जरूर करेगा काम

4.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आपकी कुंडली में ग्रह दोष पाया जाता है. तो आप तुलसी की पूजा करके थोड़ी सी जड़ निकाल लें. इसके बाद इसे ताबीज में डालकर या फिर लाल रंग के कपड़े में लाल रंग के कपड़े में बांध लें और गले में पहन लें. ऐसा करने से ग्रहों की शांति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)