Conch Vastu Tips In Hindi: सनातन धर्म में शंख का अपना विशेष महत्व माना गया है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में जरूर किया जाता है. मान्यता है कि बिना शंखनाद के तो कोई भी शुभ कार्य शुरू और संपन्न नहीं होता है. शंख (Shankh vastu tips) घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन इसको घर में रखने से संबंधिक कुछ नियम कानून भी हैं. अगर उन नियम कानूनों के तहत ही शंख को घर में या पूजा स्थान पर रखा जाता है, तभी हमें इससे लाभ मिलते हैं, अन्यथा आपको इससे नुकसान होने शुरू हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शंख से जुड़ी कई बातों के बारे में बताने वाले हैं. ताकि आप भी सही तरीका अपनाकर लाभ प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें: Kharmas 2022: खरमास खत्म होते ही शुरू हो सकेंगे मांगलिक कार्यक्रम, जानें शादियों की डेट्स

1- अगर आप अपने घर के मंदिर में रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको गणेश गोमुखी, कौड़ी और दक्षिणावर्ती शंख रखना चाहिए. इससे घर में धन के साथ-साथ सुख समृद्धि का आगमन होता है.

2- घर में शंख को लाने के लिए शिवरात्रि (shivratri) और नवरात्रि (navratri) दोनो ही मौके काफी शुभ माने जाते हैं. इन दोनों समय में घर में इसको लाना लाभकारी साबित होता है. आपको बता दें कि शंख को हमेशा दक्षिण-पश्चिम में ही रखना चाहिए, इससे घर में सुख शांति बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें: Wednesday Puja: बुधवार के दिन इस तरह करें भगवान गणेश की पूजा, बना रहेगा सुख-समृद्धि का भंडार!

3- शंख को पूरब दिशा में भी रखना काफी कल्याणकारी माना गया है. बता दें कि  इसकी स्थापना करने से पहले गंगाजल (gangajal) से स्नान कराएं. फिर आसन बिछाएं उस पर रखें. फिर उस पर शंख को स्थापित करें.

4- आपको बता दें कि भगवान और शंख (shankh) दोनों की पूजा करनी चाहिए. और शंख में हमेशा जल भरकर रखना चाहिए. यह आपके घर एवं भाग्य के लिए काफी अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नौकरी के देवता? जॉब नहीं मिल रही तो आज से ही शुरू करें इनकी पूजा

5- पूजा प्रारंभ करने से पहले और समापन पर शंख बजाना काफी अच्छा माना जाता है. ऐसा हमें सदैव पूजा पाठ के दौरान करना चाहिए. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.