दिल्ली में आज एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) की तारीखों का एलान हुआ. चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि 4 दिसंबर को मतदान होंगे और 7 दिसबंर को नतीजों का एलान होगा. ये चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला क्योंकि दिल्ली एमसीडी में 15 साल से भारतीय जनता पार्टी का राज है और भाजपा यही चाहेगी कि वो फिरसे सत्ता में वापसी करें. भाजपा के सामने इस बार बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) है क्योंकि 2020 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विधानसभा की 70 में से 62 सीट  दी थी. ऐसे में देखना होगा की आम आदमी पार्टी इस चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें

एमसीडी चुनाव 2022 में एक लाख से अधिक स्टाफ होगा

चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 हजार से ज्यादा ईवीएम का प्रबंध हो गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी नोटा का इस्तेमाल किया जाएगा. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का फोटो भी मौजूद होगी. चुनाव संपन्न कारने के लिए कई विभाग से स्टॉफ लिया है, एक लाख से अधिक स्टाफ होगा. इसमें 68 रिटर्निंग ऑफिसर, 250 ARO होंगे साथ ही मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी होगी.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि ‘दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया जरूरी थी, ये लंबी प्रक्रिया है हमने समय सीमा में परिसीमन प्रक्रिया को पूरा किया. मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई. दिल्ली नगर निगम के तहत 68 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं.’

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, Uniform Civil Code लागू करने के लिए गठित होगी कमेटी

विजय देव आगे कहते हैं कि ’42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनमें से 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी, अन्य सीटें में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.’