New Year Upay In Hindi: हम सभी बहुत जल्द ही नए वर्ष 2023 में प्रवेश करने वाले हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि जिस प्रकार से सुबह की बढ़िया शुरुआत होने पर पूरा दिन सही गुजरता है. ठीक उसी प्रकार से यदि वर्ष का पहला दिन अच्छा गुजरता है. तो व्यक्ति को सालभर भी किसी तरह की परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ता. प्रत्येक इंसान की यही चाहत होती है कि आने वाला नया साल उसके जीवन में खुशियां लाएं.

ऐसे में आज हम आपको कलावा के कुछ खास उपाय (New Year Totke 2023) बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप अपने बरसों सोए हुए भाग्य को भी जगा सकते हैं और आने वाले नए साल में सफलता के साथ साथ खूब सारा धन भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर के आग्नेय कोण को इस रंग से करा लें पेंट, खुल जाएगा किस्मत का ताला!

नए वर्ष के अवसर पर किए जाने वाले कलावा के अचूक उपाय –

1- तुलसी के पौधे में

नए वर्ष के पहले दिन ही अगर आप सुबह सुबह स्नान ध्यान करने के बाद तुलसी के पौधे के आगे दीपक जलाकर तुलसी के पौधे में कलावा बांध देते हैं, तो आपका पूरा साल अच्छा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर तुलसी मैय्या की कृपा सदैव बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Plants: नये साल में घर ले आएं ये खास पौधे, साल भर होगी धन और खुशियों की बारिश!

2- पीपल के पेड़ में

नए वर्ष के प्रारंभ में पड़ने वाले मंगलवार और शुक्रवार के दिन अगर आप पीपल के पेड़ में कलावा बांध देते हैं, तो मान्यता है कि आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ने लग जाती है और आपके सारे रुके हुए काम बनने लगते हैं. इसके साथ-साथ सफलता आपके कदम चूमती है

यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे के पास भूल कर भी नहीं रखें ये 4 चीज, पड़ सकते हैं विपरीत परिणाम

3- बरगद के पेड़ में

इसी क्रम में बात करें, तो अगर नए वर्ष के प्रारंभ में विधि विधान से बरगद की पूजा करने के बाद कलावा बांध दिया जाए, तो कहते हैं कि साल भर यमराज की कृपा बनी रहती है. इसके साथ साथ पति और संतान की रक्षा भी होती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में हमेशा इस दिशा में रखें शंख, धन आने के साथ ही पूरी होगी हर मनोकामना

4- केले के पेड़ में

धार्मिक दृष्टि से केले के पेड़ का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि केले के पेड़ स्वयं भगवान सत्यनारायण वास करते हैं. ऐसे में केले के पेड़ में कलावा बांधने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होते हैं. इससे आपके जीवन में खुशियों और धन की कोई कमीं नहीं होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)