Tulsi Pujan Vidhi In Hindi: सनातन धर्म में तुलसी (Tulsi Plant) के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास होता है. हिंदू मान्यता है कि तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी की पूजा (Tulsi Puja) करने से भक्त को शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है. तो चलिए हम आपको बताएंगे तुलसी पूजा विधि के बारे में, जिससे आप तुलसी पूजा कर सकते है और आपको हर मनोकामना पूर्ण होंगी.

यह भी पढ़ें: Tulsi Diwas 2022 Wishes in Hindi: तुलसी दिवस पर इन शुभकामना संदेशों के जरिए दें प्रियजनों को बधाई 

तुलसी पूजा विधि

तुलसी पूजन दिवस के दिन सुबह उठकर स्नान करें. फिर इसके बाद तुसली के पौधे को जल अर्पित करें. तुलसी माता के पत्तों पर नारंगी रंग का सिंदूर लगांए और साथ ही चुनरी चढ़ाएं. पूजा के बाद तुलसी का माला का जाप भी करें.

तुलसी पूजन दिवस की शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाकर अवश्य रखें. मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करते हैं उनपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022 Wishes in Hindi: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

तुलसी पूजा का महत्व

हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, तुलसी पूजा के बिना शुभ कोई भी काम अधूरा माना जाता है. क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी अधिक प्रिय है. इसलिए भगवान को भोग में तुलसी का पत्ता जरूर डालें. हिंदू धर्म में तुलसी को अधिक पवित्र माना जाता है. इसलिए आप घर में तुलसी के पौधे को लगाएं. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी होती वहां सुख-शांति आति है और आर्थिक लाभ भी होता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: तुलसी से पत्ते तोड़ते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो लग सकता है पाप!

तुलसी के पौधे को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. यह दिशा पितृ की मानी जाती है. यदि आप यहां तुलसी का पौधा रखते हैं तो आपको बहुत आर्थिक नुकसान होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. इस दिशा में देवताओं का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)