Vastu Tips in Hindi: हम सभी के जीवन में रंगों का बहुत महत्व होता है. वहीं हम अपने घर में भी चाहते है कि एक से बढ़कर एक पेंट कराए जाए. ऐसे में घर की दीवारों में अगर रंग भर दिया जाए तो सब कुछ खूबसूरत हो जाता है. खिलखिलाती दीवारों को देखकर हर कोई खुश हो जाता है, लेकिन घर की हर दिशा की दीवार का रंग का चुनाव वास्तु (Vastu Tips) के अनुसार ही करना सही माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इनका अलग-अलग मतलब बताया गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आग्नेय कोण में कैसा पेंट करना उचित होता है.

यह भी पढ़ें: Astro Tips: स्नान किए बिना महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम, वरना घर आती है बर्बादी!

आग्नेय कोण का तत्व काष्ठ यानि लकड़ी है. इसका संबंध व्यापार और विकास से होता है. बता दें कि शरीर में इस दिशा का प्रभाव नितम्ब पर पड़ता है. अगर आपके नितम्बों में कोई कष्ट है तो आग्नेय कोण के वास्तु सुधार और सही रंग पर आपको ध्यान देना चाहिए. शास्त्रों की मानें तो इस दिशा का नैसर्गिक रंग हरा है. इस दिशा में हरा रंग करवाकर आप इस दिशा संबंधी तत्वों के सही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Name Astrology: इन 4 नाम वाले लोगों का दिमाग होता है बहुत तेज, मिलती है ये ढेरों खूबियां

वास्तु शास्त्रों के अनुसार गर्मी के महीनों की शुरुआत में इस दिशा में रंग करवाना बहुत अच्छा माना जाता है. आग्नेय कोण का सहायक तत्व वायु है जो अग्नि को जलने में सहायता करता है. ऐसा कहा जाता है कि इस कोने में रसोई घर या ड्राइंगरूम बनाने की व्यवस्था करनी चाहिए.  इसके अलावा परिवार की बड़ी बेटी का संबंध भी घर की इसी दिशा से है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)