karva chauth Vrat 2022: करवा चौथ (karva chauth) सुहागन महिलाओं के द्वारा मनाया जाने वाला वो त्योहार है जिसमें वो अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत का आरंभ किया जाता है.  मुहूर्त के अनुसार करवा मां की कथा सुनकर उनकी पूजा की जाती है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. हर सुहागन महिला करवाचौथ का साल भर बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है और करवाचौथ आने पर जी भरकर शोपिंग करती हैं.  

ये कहा जा सकता है कि करवा चौथ सुहागन महिलाओं का त्योहार होता है क्योंकि इस दिन वो सोलह श्रृंगार करती हैं और सज-धज कर अपने इस सजे-धजे रूप को इसी तरह बने रहने की कामना करती हैं. अर्थात वो अपने सुहाग की लंबी आयु और तरक्की की कामना करती हैं. आज हम आपको ऐसे पांच काम बताते हैं जो वैवाहिक जीवन की मिठास को बनाए रखने में कारगर साबित होंगे.

यह भी पढ़ें: karva Chauth 2022: करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाएं न करें ये गलतियां, होता है अशुभ

आइए जानते हैं क्या हैं वो पांच काम 

1. करवा चौथ का व्रत महिला अपने पति की लंबी आयु और तरक्की के लिए रखती है. लेकिन कई बार कुछ बातों को लेकर वैवाहिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट आ जाती है इसलिए करवाचौथ वाले दिन 11 गोमती चक्र लाल रंग के सिंदूर के डिब्बे में रखकर कहीं छुपा दें. मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का प्यार और सम्मान फिर से बढ़ जाता है.

2.करवा चौथ पर महिलाएं खूब शॉपिंग करती हैं. लेकिन कभी-कभी आर्थिक तंगी की वजह से वो अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाती. पैसा ऐसी चीज है जो सबके लिए बेहद जरूरी होता है. आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी में कलह हो जाती है इसलिए करवा चौथ वाले दिन ऊँ श्री गणाधिपतये नम: बोलते हुए भगवान गणेश को 5 हल्दी की गांठ अर्पित करें. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती हैं. धन आगमन के योग बनते हैं.

यह भी पढ़ें:  Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी के दिन न करें ये काम, वरना कष्टों से भर सकता है जीवन

3. शादीशुदा जिन्दगी में मधुरता और प्यार बनाए रखने के लिए करवाचौथ वाले दिन गौरी पुत्र गजानन को दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर भेंट करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी में कभी वियोग की भावना पैदा नहीं होगी, और उनके बीच का प्यार और स्नेह हमेशा बना रहेगा.

4.यदि कर्ज के बोझ ने आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां भर दी है तो करवाचौथ वाले दिन गणपति को घी-गुड़ का भोग लगाकर अपनी समस्या के निवारण की प्रार्थना करें. उसके बाद ये गुड़ किसी गाय को खिला दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी का वास होगा और धन के भंडार भर जाएंगे साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में होने वाले तनाव खत्म हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें:  Karwa Chauth Kahani: क्या आप जानते हैं करवा चौथ क्यों मनाया जाता है?

5. वैसे तो शादीशुदा लाइफ में थोड़े-बहुत मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन यदि किसी की शादीशुदा जिंदगी में ये कभी-कभी होने वाले मतभेद रोज होने लगें और उनके बीच का विश्वास डगमगाने लगे तो ऐसे में करवा चौथ वाले दिन 5 बेसन के लड्डू, आटा-शक्कर के बने 5 पेडे़, 5 केले और 250 ग्राम चने की भीगी दाल गाय को खिलाएं. मान्यता है इससे पति-पत्नी हमेशा एक दूसरे का सहयोग करेंगे. और उनके बीच के सारे मतभेद छूमंतर हो जाएंगे.

 (यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)