Papankusha Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है. 6 अक्तूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2022) का व्रत रखा जाएगा. पाप कर्म से मुक्ति के लिए प्रत्येक महीने की एकादशी का व्रत उत्तम माना गया है. एकादशी का व्रत (Papankusha Ekadashi Vrat) भगवान विष्णु को समर्पित है. दशहर के दूसरे ही दिन होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ जाता है. पापांकुशा एकादशी व्रत करने से जप-तप के समान फल की प्राप्ति होती है और तीन पीढ़ियों को पापों से मुक्ति मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Papankusha Ekadashi 2022 Wishes, Status in Hindi: पापांकुशा एकादशी की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि पापांकुशा एकादशी के दिन कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. ऐसे कार्यों को करने से जीवन में परेशानियां और कष्ट बढ़ जाते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस दिन क्या नहीं करना चाहिए.आइए जानते हैं.

1.पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन भूलकर जुआ नहीं खेलना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान के वंश का नाश होता है.

2.पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन चोरी नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर कोई चोरी करता है तो उसे 7 पीढ़ियों को पाप लगता है.

यह भी पढ़ें: Papankusha Ekadashi 2022 Wishes, Status in Hindi: पापांकुशा एकादशी की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

3.इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत के समय अपने व्यवहार और खान-पान में संयम के साथ सात्विकता भी बरतनी चाहिए.

4.पापांकुशा एकादशी के दिन व्रती को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किसी भी इंसान से बातचीत करने के लिए कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा कार्तिक मास, देखें त्योहारों का पूरा शेड्यूल

5.एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय सोना नहीं चाहिए.

6.कहा जाता है कि एकादशी व्रत के दिन शैंपू , साबुन और तेल आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.इसके साथ ही महिलाओं को इस दिन बाल धोने से भी बचना चाहिए और घर के पुरुषों को दाढ़ी, बाल, नाखून आदि नहीं काटना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब है प्रदोष व्रत? जानें कैसे करें शिवजी की पूजा और क्या है शुभ मुहूर्त

7.इस व्रत में रात को सोना नहीं चाहिए. व्रती को पूरी रात भगवान विष्णु की भाक्ति, मंत्र जप और जागरण करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)