karva Chauth Vrat 2022: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को किया जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं (Married Women) अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करती हैं. सुहागिन स्त्रियों के लिए यह व्रत बड़ा महत्वपूर्ण होता है. करवा चौथ के व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए मां करवा की पूजा करती हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय (Sunrise) से पहले सास की दी हुई सरगी खाती हैं और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. चंद्रोदय के उपरांत उसकी पूजा कर और अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं और अपने जीवनसाथी के हाथ से जल ग्रहण कर अपना उपवास खोलती हैं. इस साल करवा चौथ का पावन व्रत 13 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को पड़ रहा है. इस पावन व्रत वाले दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा कुछ कार्य को करने की मनाही होती है. उन्हें अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जिन्हें अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Kahani: क्या आप जानते हैं करवा चौथ क्यों मनाया जाता है?

1. करवाचौथ पर काले कपड़े न पहनें

करवा चौथ वाले दिन को सुहाग के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. वैसे तो काले रंग के कपड़े किसी भी पूजा-पाठ में और शुभ कार्यों में पहनना मना होता है लेकिन करवाचौथ पर भूल कर भी काले कपड़े नहीं पहनें और साथ ही सफेद कपड़े भी न पहनें. हो सके तो लाल रंग के कपड़े धारण करें.

2. सुबह देर तक सोने से बचें

करवा चौथ व्रत के दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है और उस सरगी को सुबह सूर्योदय से पहले खाने का विधान होता है. इसलिए इस दिन देर तक न सोएं और सरगी खाकर सूर्योदय से पहले स्नान कर लें.

यह भी पढ़ें: Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी के दिन न करें ये काम, वरना कष्टों से भर सकता है जीवन

3.इन चीजों को न करें दान

करवा चौथ का दिन बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन दान करने से पुण्य मिलता है. लेकिन आप करवाचौथ वाले दिन कुछ चीजों का दान न करें जैसे-  सफेद वस्तुओं का दान करना अशुभ माना जाता है इसलिए इस दिन दूध, चावल, सफेद कपड़े, सफेद मिठाई, आदि सफेद चीजों का दान करने से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: पहली बार करवा चौथ का व्रत कैसे रखें? इन बातों का रखें ध्यान 

4. किसी से गलत शब्द न बोलें

वैसे तो हमें रोज ही अपशब्द बोलने से बचाना चाहिए और दूसरों का सम्मान करना चाहिए. लेकिन करवा चौथ वाले दिन खासतौर पर किसी से भी अपशब्द न बोलें और घर में शांति का माहौल बनाकर रखें. अपने से बड़ों का सम्मान करें और किसी का भी अपमान न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)