Karwa Chauth 2022: भारत में त्योहारों की बड़ी धूम रहती है. एक के बाद एक पर्व पड़ते रहते हैं सभी की अपनी धार्मिक मान्यताएं हैं. एक कपल के लिए करवा चौथ किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता है. मान्यता है कि इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है. इसके बाद चांद की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करती है. इतना कुछ तो पत्नियां करती हैं लेकिन पति लोग क्या करते हैं करवा चौथ की रात ये भी जान लें.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: पीरियड में करवा चौथ पूजा कैसे करें?

करवा चौथ की रात को पति क्या करते हैं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. अब ये ट्रेंड बन गया है और महिलाएं इस दिन निर्जला रहकर पति के लिए व्रत रखती हैं. फिर शाम को घर का सारा काम करने के बाद घंटों पूजा करती हैं और उसके बाद जाकर उन्हें कुछ खाने पीने को मिलता है. ऐसे में पति लोगों का भी कुछ फर्ज होता है कि वे अपनी वाइफ के लिए कुछ कहें. बहुत से पति तो अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं, इससे उनका प्यार बढ़ता है, ऐसा माना जाता है. मगर आमतौर पर पति व्रत नहीं रखते हैं. अगर पत्नी व्रत हैं तो पतियों को ये 5 काम जरूर करने चाहिए.

यह भी पढ़ें:Karwa chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 को या 14 को आप भी हैं कंफ्यूज, तो यहां जानें सही तिथि

1. अगर आप सक्षम हैं तो अपनी वाइफ को रेस्टोरेंट में ले जाकर उनका मनपसंद खाना खिलाना चाहिए, इससे वे खुश हो जाती हैं.

2. अगर आप सक्षम नहीं हैं तो घर पर ही कुछ स्पेशल बनाकर उन्हें खिलाएं और साथ ही एक प्यारा सा तोहफा भी दें जिससे वे खुश हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर छलनी से चांद क्यों देखते हैं? जानें मान्यता

3. करवा चौथ की रात वाइफ के लिए खाने का सारा इंतजाम करें और उनके मन को दुखे ऐसी कोई बात नहीं करें.

4. करवा चौथ की शाम से ही आपको घर आ जाना चाहिए. अपना सारा काम खत्म करके आपको पूरा समय अपनी फैमिली और वाइफ को देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 पर कैसे रखें अपने आपको फिट और फाइन, जानें Health Tips

5. करवा चौथ की शाम पति-पत्नी को साथ रहकर एक-दूसरे को समझने और प्यार बढ़े ऐसी तरकीबें सोचकर उनपर अमल करना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.