Karwa Chauth Puja: 

भारत में त्योहारों की बड़ी धूम रहती है. एक के बाद एक पर्व पड़ते रहते हैं सभी की अपनी धार्मिक मान्यताएं हैं. एक कपल के लिए करवा चौथ किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता है. मान्यता है कि इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है. इसके बाद चांद की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करती है. लेकिन अगर आपके मन में ये सवाल है कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं करवा चौथ की पूजा कैसे करें तो यहां आपको इसका उपाय बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत कैसे रखें, यहां जानें उपाय

पीरियड में करवा चौथ पूजा कैसे करें?

महिलाओं को हर महीने माहवारी होती है जो लगभग 3-5 दिन रहता है. ऐसी मान्यता है कि इन दिनों महिलाओं को पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसे में लोगों के मन में शंका है कि अगर करवा चौथ के दिन पीरिड्स हो जाएं तो पूजा कैसे करेंगे तो उसका जवाब हम आपको यहां देते हैं. अगर आपको लगता है कि पीरियड्स के दौरान आरती-पूजा नहीं करनी चाहिए तो सारी विधि घर में स्थित किसी और से करवा सकते हैं.

हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है. (फोटो साभार:PTI)

यह भी पढ़ें:  Karwa Chauth Kahani: क्या आप जानते हैं करवा चौथ क्यों मनाया जाता है?

या फिर पति भी पूजा की विधियों को कर सकते हैं और महिलाओं को मन से मंत्र जपना चाहिए और माता करवा से माफी मांगकर श्रद्धा अपने व्रत के संकल्प को पूरा करना चाहिए. व्रत रखकर मन से पूजा करने से भी आपको पूजा का फल मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Date: कब है करवा चौथ? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पीरियड्स क्या होता है?

13 साल की उम्र के बाह लड़कियों को लगभग 45 साल की उम्र तक उनके मासिक सर्किल (MC) चलते हैं. ये प्रक्रिया हर महीने 3-5 दिन रहता है इसके बाद स्थिति नॉर्मल हो जाती है. मगर इन दिनों महिलाओं को चिड़चिड़ापन, थकावट, दर्द और भी कई शारीरिक परेशानियां होती हैं. इसके अलावा धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन दिनों महिलाओं को मंदिर, पूजा और धार्मिक चीजों से दूरी बनाए रखने को कहा जाता है.