Karwa Chauth Dress: करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और तरक्की के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हिंदू धर्म में इस व्रत को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पहले एक बार सरगी खाकर, फिर पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रोदय के बाद उसकी पूजा कर और अर्घ्य देकर पारण करती हैं. चंद्रोदय की पूजा के बाद पत्नियां अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण करती हैं और कुछ मीठा खाकर अपने व्रत (Karwa Chauth Vrat) को खोलती हैं. इस साल यह पवित्र व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.

देखा जाता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए विधि विधान से चंद्रमा की पूजा करती हैं. इस तरह व्रत को करने से व्रत का शुभ फल मिलता है. अगर आप ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार आप करवा चौथ पर पहनने वाली ड्रेस (Karwa Chauth Dress) का चयन करती हैं तो ये शुभ फल माना जाएगा. तो आइए जानते हैं कि इस करवा चौथ किस राशि की महिलाओं को कौन से कलर की ड्रेस पहननी है.

यह भी पढ़ें: karva chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 को या 14 को आप भी हैं कंफ्यूज, तो यहां जानें सही तिथि

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल है. इसलिए इस राशि की महिलाएं लाल या ऑरेंज रंग की कोई भी ड्रेस पहन सकती हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी बुध होते हैं.  बुध ग्रह को हरा रंग काफी पसंद है, इसलिए इस राशि की महिलाएं हरे रंग की आउटफिट्स पहन सकती हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्वामी भी बुध होता है.  बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए इस राशि की महिलाएं हरे रंग के आउटफिट्स के साथ मैचिंग चूड़ियां पहने और अपनी सुंदरता को और ज्यादा निखारें.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth puja samagri: पूजन में इस्तेमाल होती है ये सामग्री, देखें लिस्ट

कर्क राशि

कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, चंद्रमा शीतल होता है इसलिए उसे सफेद रंग पसंद है.  लेकिन इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में इस  राशि के महिलाएं ऐसा ऑउटफिट पहनें जिसमें थोडा सा सफेद रंग आ रहा हो.

सिंह राशि

इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य को  ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, सूर्य का शुभ रंग लाल, नारंगी फिर गोल्डन होता है. ऐसे में इस राशि की महिलाएं इस रंग के परिधान का चुनाव करें.

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी बुध है.  ऐसे में इस राशि की महिलाएं पीले या फिर हरे रंग के परिधान और चूड़ियों को पहने ये उनके लिए शुभ होगा.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ व्रत से पहले इन चीजों का करें सेवन, नहीं लगेगी प्यास और भूख 

तुला राशि

तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. इस राशि की महिलाएं सफेद या फिर गोल्डन रंग के परिधान पहनें. हालांकि सफेद रंग पहनना अच्छा नहीं माना जाता इसलिए गोल्डन का ही चुनाव करें.

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्वामी मंगल है.  इसलिए इस राशि की महिलाएं लाल रंग के आउटफिट्स को सेलेक्ट करें और साथ में लाल रंग की चूड़ियां पहनें.

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी बृहस्पति है.  इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग के साड़ी, लहंगा या फिर जो मन करे वो ड्रेस पहनें.

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी शनि है. इस ग्रह का शुभ रंग रंग नीला और काला माना जाता है. इसलिए इस राशि की महिलाएं नीला रंग पहने, तो शुभ साबित होगा. काले रंग के परिधान न पहनें ये अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के दिन इन 5 कामों से वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी मिठास

कुंभ राशि

कुंभ राशि के भी स्वामी शनिदेव है.  इसलिए इस राशि के महिलाएं नीले रंग के आउटफिट्स को अपनी पहली पसंद बनाएं.

मीन राशि

इस राशि के स्वामी बृहस्पति देव होते हैं. इसलिए इस राशि की महिलाएं पीले या फिर गोल्डन रंग के आउटफिट्स पहनें और साथ में ज्वेलरी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)