Happy Chhath Puja 2022 Wishes, Images, Status, Quotes; छठ पूजा प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है. ये भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है. छठ का पर्व मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा 28 अक्टूबर शुक्रवार को शुरू हुई थी और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतधारी 36 घंटे का व्रत खोलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Surya Uday Time: छठ पूजा के चौथे दिन आपके शहर में कितने बजे होगा सूर्योदय? जानें

छठ दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है और ये चार दिनों तक चलने वाला पर्व है. हर साल ये हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने के छठे दिन पड़ता है. इस महापर्व को और भी खास बनाने के लिए अपनों को छठ की ये हार्दिक शुभकामनाएं भेजें. 

सूर्योपासना, सदाचार, प्रेम, श्रद्धा, भक्ति और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य के अर्घ्य की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. छठ मैया की कृपा आप सभी पर बनीं रहे. 

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Day 4: उगते सूर्य को अर्घ्य देते समय न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा व्रत का फल

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ

गुण की खीर बना कर सब में बटवाओ

छठी मैया के गुण गाओ

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Prasad list: छठी मैया को चढ़ाएं ये प्रसाद, देखें पूरी लिस्ट

कईले हो वरत लोर होई झरत,

तड़पन होई परान,माई मोरी रोवत होईहें,

लागल हो हमरे पे ध्यान,माई मोरी रोवत होईहें

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Song: अमेरिका की क्रिस्टीन ने गाया छठ गीत, वायरल हुआ VIDEO

सूर्योपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.  

यह भी पढ़ें: Chhath Special Food: इन 4 व्यंजनों के बिना अधूरा है छठ पर्व, देखें लिस्ट

छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूमधाम से मनाया है

Happy Chhath Puja 2022

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

रथ पर होकर सवार

सूर्य देव आएं आपके द्वार

सुख और संपत्ति और खुशियां

आपको मिलें अपार

छठ महापर्व 2022 की शुभकामनाएं

सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)