Diwali Puja 2022: कार्तिक मास में अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार सदियों से मनाया जा रहा है. दिवाली की तिथि एक रहती है बस तारीखें बदलती हैं. इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को पड़ रही है और देशभर में इसी दिन ये खास त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए उनकी विशेष पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति कब खरीदनी चाहिए?

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए, इससे धनप्राप्ति के रास्ते खुलते हैं. दिवाली की रात को सर्वार्थ सिद्धि प्राप्ति की रात माना जाता है तो अगर आपको कर्जों से मुक्ति, नौकरी या धन की समस्या से कोई परेशानी होती है तो दिवाली की पूजा के दौरान उपाय पा सकते हैं.

दिवाली पर पाएं कर्जों से मुक्ति

1. मेहनत से कमाया हुआ धन अगर नहीं बचता तो नरक चतुर्दशी के दिन लाल चंदन, गुलाब के फूल और रोली को एक लाल कपड़े में बांधकर एक पोटली में रखकर दिवाली की पूजा करें. पूजा के बाद पोटली को धन रखने वाली जगह पर रखें.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: 22 या 23 अक्टूबर? जानें धनतेरस की सही तारीख

2. अगर आप बेरोजगार हैं तो दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी जी के ऊपर चने की दाल छिड़क दें. इसके बाद उन दालों को इकट्ठा करें और पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी और नौकरी की संभावनाएं बढ़ेंगी.

3. जरूरत मंदों की हमेशा मदद करें जिससे लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. दिवाली वाले दिन भूखों को खाना खिलाएं तो आपका काम बनेगा.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर गलती से भी ये 4 चीजें गिफ्ट न करें, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

4. दिवाली की रात 5 सुपारी, काली हल्दी, पांच कौड़ी लीजिए और उन सभी चीजों को गंगाजल से शुद्ध करें. फिर उन सभी चीजों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन के दौरान चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें, दिवाली के अगले दिन उस पोटली को उठाकर धन रखने के स्थान पर रख दें. इससे कर्ज से मुक्ति भी मिलेगी और धन संचित भी होने लगेगा.

यह भी पढ़ें: दिवाली की रात पढ़ाई क्यों करते हैं? बचपन में आपने भी की होगी, जानें

5. मां लक्ष्मी कमल के आसन पर विराजती हैं इसलिए उन्हें कमल का फूल, कमलगट्टा या उसकी माला मुख्यरूप से अर्पित करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी पसन्न होकर परिवार को कर्ज से मुक्ति दिलाती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.