Diwali Puja: दिवाली कहो या दीपावली, इन दोनों का मतलब एक ही है, रोशनी और खुशियों का त्योहार. इसमें लोग मिठाई खाते हैं, रिश्तेदारों से मिलते हैं. साथ ही भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म के अनुसार, मां लक्ष्मी धन का प्रतीक होती हैं और दिवाली के दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है. मगर बहुत से लोगों को इस पूजा की पूरी विधि नहीं पता होती है. इसलिए चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali, Dhanteras 2022 date: धनतेरस से भैया दूज तक, जानें कौन सा त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा

कैसे करें दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा?

हिंदू पंचांग के अनुसार, 24 अक्टूबर दिन सोमवार को दीपावली का त्योहार पड़ रहा है. इसके साथ ही नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दीपावली कहते हैं वो भी है. इसके ठीक अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है तो ऐसे में लक्ष्मी पूजन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिनके बारे में प्वाइंट्स में हम बता रहे हैं.

1. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को पूजते समय चौघड़िा मुहूर्त का ध्यान रखें. ऐसी मान्यता है कि इस मुहूर्त में पूजा करना मां को प्रसन्न करने में सफल होता है.

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन संतान की दीर्घायु के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय

2. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान के साथ भगवान कुबेर, मां सरस्वती की पूजा करना ना भूलें. इन सभी की कृपा पड़ना अच्छे जीवन को जीने के लिए जरूरी है.

3. दिवाली के दिन एक कलश की स्थापना जरूरी है. कांस्य, ताम्र के कलश के मुंह पर कलावा बांधकर उसमें आम के पत्ते जरूर लगा दें.

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2022 Date: कब है रमा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

4. घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार जरूर बांधना चाहिए. मां लक्ष्मी के पदचिन्ह लगाना भी बेहद जरूरी है.

5. मां लक्ष्मी को भोग में मखाना, सिंघाड़ा, बताशा, खीर, अनार, पान, सफेद या पीले रंग की मिठाई, गन्ना चढ़ाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.