Ahoi Ashtami Vrat 2022: अहोई अष्टमी व्रत (Ahoi Ashtami Vrat) माताएं अपनी संतान की दीर्घ आयु और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. यह व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन पड़ता है. इस साल यह व्रत 17 अक्टूबर 2022, दिन सोमवार को पड़ रहा है. अहोई अष्टमी व्रत पावन होता है कि हिंदू धर्म में इसकी बहुत मान्यता है. इस दिन जिन स्त्रियों को संतान सुख की प्राप्ति हो गई है वो तो व्रत (Fast) रखती ही हैं, इसके अलावा वो स्त्रियां जो इस सुख से वंचित हैं वो भी संतान की कामना के लिए इस व्रत को रखती हैं. एस्ट्रोलॉजी के अनुसार यदि इस व्रत को माताएं अपनी राशि के अनुसार विशेष उपाय के साथ करें तो इस व्रत का शुभ फल मिलता है और संतान की दीर्घ आयु के साथ-साथ तरक्की भी होती है. तो आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार ये कौन से उपाय हैं.
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन करें ये खास उपाय, संतान सुख की होगी प्राप्ति
जानें क्या हैं राशि के अनुसार अहोई अष्टमी व्रत के उपाय
मेष राशि
जिन माताओं की मेष राशि है वो अहोई अष्टमी के दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहनें. अहोई माता को लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं, मां को अनार का भोग लगाएं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. मां अहोई को गुलाबी कमल का पुष्प भेंट करे व मखाने की खीर का भोग लगाएं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन हरे रंग के वस्त्र पहने. तथा अहोई माता के साथ गणेश जी की भी पूजा अर्चना करें. गणेश जी की कथा करें व गणेश देव को दूर्वा घास, व पान पेठे का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: आप रख रही हैं Ahoi Ashtami व्रत, तो पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें
कर्क राशि
कर्क राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. मां को मोगरे की माला अर्पण करें व दूध से बने मिष्ठान का भोग लगाएं.
सिंह राशि
सिंह राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन लाल वस्त्र पहने. मां को लाल कनेर के पुष्प अर्पण करें व गुड़ से बने पूये का भोग लगाये.
कन्या राशि
कन्या राशि वाली माताएं अहोई माता के संग गणेश जी की भी पूजा करें और स्वयं हरे रंग के वस्त्र पहनें. गणेश जी को बेलपत्र चढ़ाये और सिंघाड़े का भोग लगाएं.
तुला राशि
तुला राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन रेशमी लाल गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. अहोई माता को स्फटिक की माला चढ़ाएं. तथा शुद्ध देसी घी में बने सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं.
वृश्चिक राशि
यह भी पढ़ें: संतान का होगा कल्याण और घर में आएगी सुख-समृद्धि, बस सुनें Ahoi Ashtami की ये कथा
वृश्चिक राशि की माताएं अहोई अष्टमी के दिन गेरुआ रंग के वस्त्र पहनें. माता अहोई को नारंगी लाल गेंदे के पुष्प चढ़ाये व केसरिया मिष्ठान्न का भोग लगाएं.
धनु राशि
धनु राशि वाली माताएं अहोई माता की पूजा के साथ विष्णु जी की पूजा अवश्य करें. पूजा मे हरसिंगार के पुष्प अर्पण करें व केले का भोग लगाएं.
मकर राशि
मकर राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन हल्के बैंगनी रंग के वस्त्र पहनें. मां को अपराजिता के पुष्प चढ़ाएं व गुड़ के पूये भोग लगाएं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाली माताएं अहोई अष्टमी के दिन के हल्के नीले रंग के वस्त्र पहनें. तथा मां क चमेली के पुष्प अर्पण कर गेहूं की मीठी पूड़ी का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022 Aarti: अहोई अष्टमी के दिन करें ये आरती, जानें पूजा विधि
मीन राशि
मीन राशि की मातायें अष्टमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें. मां को चंदन की माला चढ़ाएं व बेसन के लड्डू अर्पण करें. उनकी मनोकामना जरूर पूरी होगी और संतान दिन-दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)