Diwali 2022: इस साल 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्योहार है (Diwali Festival). दिवाली की वजह से बाजारों (Markets) की चमक देखने लायक है. चारों तरफ दुकाने दिवाली के गिफ्टों, लड़ियों और सजावट के सामानों (Decoration Items)से सजी हुई हैं. लोग दिवाली की तैयारी में कई दिन पहले से लग जाते हैं और इसी तैयारी के चलते वो शॉपिंग करनी शुरू कर देते हैं. लोग गिफ्ट्स और मिठाइयां लेकर अपने रिश्तेदारों और यार दोस्तों को बधाई देने जाते हैं. अगर आप भी अपने रिलेटिव और फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है उन्हें गिफ्ट के रूप में नहीं देना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जो गिफ्ट के रूप में नहीं देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिवाली क्यों मनाई जाती है? जानें इसके पीछे की पौराणिक कथाएं

1. चांदी का सिक्का न करें गिफ्ट

दिवाली के मौके पर अक्सर देखा जाता है कि सुनारों की दुकानों में चांदी के सिक्के के बहुत सारे खरीददार बैठे होते हैं. अगर आप अपने घर में पूजा के लिए सिक्का खरीद रहे हैं तो ठीक है लेकिन गिफ्ट के लिए भूल कर भी न खरीदें.  वास्तु शास्त्र में दिवाली पर चांदी का सिक्का गिफ्ट करने के लिया मना किया जाता है. बता दें कि कुछ चांदी के सिक्के ऐसे होते हैं, जिन पर मां लक्ष्मी का चित्र अंकित होता है. शास्त्रों में इस तरह की चांदी के सिक्के किसी दूसरे को देने से मना किया गया है. अगर कोई ऐसा करता है, तो इसका दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Gift Ideas: दिवाली पर अपनों को दें ये शानदार गिफ्ट, मजबूत होंगे रिश्ते

2. जूते-चप्पल न करें गिफ्ट

वास्तुशास्त्र के अनुसार दिवाली पर किसी को भी जूते-चप्पल गिफ्ट में नहीं देने चाहिए. अगर कोई व्यक्ति भूल से भी ऐसा करता है, तो उसके घर से सुख-समृद्धि रुष्ट हो जाती है और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. माना जाता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जूते-चप्पल के साथ अपना भाग्य भी दूसरों को सौंप देते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 पर खरीददारी को लेकर हो रहा है कंफ्यूज़न, तो ये लिस्ट करेगी आपकी मदद

3. रुमाल या परफ्यूम न करें गिफ्ट

दिवाली पर बाजारों में तरह-तरह के गिफ्ट सजे होते हैं, उनमें से रुमाल और परफ्यूम भी एक हैं. वास्तु शास्त्र में दिवाली पर किसी को रुमाल या परफ्यूम आदि देने को भी मना किया गया है. यदि कोई ऐसा करता है, तो उसका शुक्र कमजोर हो जाता है. क्योंकि इत्र या परफ्यूम को भी शुक्र ग्रह का कारक माना गया है. इसलिए गिफ्ट में इत्र देने से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2022: छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है? जानें इसके पीछे की कहानी

4. कांच के गिफ्ट न दें

दिवाली पर बाजारों में खास तौर पर कांच के कई सारे गिफ्ट देखने को मिल जाते हैं. और लोग उन्हें बड़े चाव से खरीदते भी हैं. लेकिन आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कांच का टूटना अशुभ माना जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को गिफ्ट में कांच से बनी हुई वस्तुएं देने से परहेज करें. क्योंकि अगर ये टूट गया तो इसे अपशगुन माना जाएगा. इतना ही नहीं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)