Dhanteras Shopping Items List: पूरे भारत में इस बार दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर 2022 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) से मानी जाती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantri) और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा अर्चना करने का विधान है. आपको बता दें कि इस बार इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) यानी 22 अक्टूबर से हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर आजमाएं साबुत धनिया के ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन खरीददारी करने का विशेष महत्व माना गया है. लेकिन ऐसे में कई बार हम शाम तक यह निर्णय नहीं कर पाते हैं कि आखिर खरीदा क्या जाए, तो आपकी इस समस्या का हल निकालते हुए, हम आपके लिए धनतेरस पर खरीदने वाले आइटम्स की पूरी लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं. जिनमें से आप आसानी से अपनी मनपसंद चीज को चुन सकते हैं और घर लाकर अपने धनतेरस को खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 पर झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं बर्बाद!

धनतेरस में खरीदारी के लिए आपको इस लिस्ट से मिलेगी मदद-

– लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

– झाड़ू

– बक्सा

– सूटकेस

– खाना रखने वाली अलमारी

चांदी के सिक्के 

– सोने के सिक्के

– तांबे के बर्तन

– थाल सेट

– कप सेट

– पीतल का भगोना

– पीतल का बटुआ

– पीतल के छोटे बर्तन

– पूजा के लिए पीतल की दीपक

– पूजा के लिए थाली

– पीतल की घंटी

– चांदी के नोट

– चांदी की प्लेट

– चांदी की पायल

– चांदी की अंगूठी

– सोने के झुमकी

– सोने की अंगूठी

– सोने का हार

– हीरों का हार

– चांदी का गिलास

– दीवार घड़ी

– हाथ वाली घड़ी

– फ्रिज

– माइक्रोओवेन

– टीवी

– वॉशिंग मशीन

लैपटॉप

– डेस्कटॉप

– मोबाइल

– डिजिटल ब्लैक बोर्ड

– स्टडी टेबल चेयर

– गोदरेज अलमारी

– साइकिल

– दो पहिया वाहन 

चार पहिया वाहन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)