Chhath puja arghya time 2022; छठ पूजा के दौरान लोग अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए छठी मैया और सूर्य (सूर्य भगवान) की पूजा करते हैं. यह त्यौहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार सहित भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी छठ पूजा मनाता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Special Food: इन 4 व्यंजनों के बिना अधूरा है छठ पर्व, देखें लिस्ट

महिलाएं छठ के दौरान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखती हैं और अपने परिवार की शांति और समृद्धि के लिए पूरे दिन अन्न ग्रहण नहीं करती हैं. इस वर्ष छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 रविवार को मनाई जा रही है. षष्ठी तिथि 30 अक्टूबर को सुबह 5:49 बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर को सुबह 3:27 बजे समाप्त होगी. 

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Prasad list: छठी मैया को चढ़ाएं ये प्रसाद, देखें पूरी लिस्ट

छठ पूजा के तीसरे दिन यानी 30 अक्टूबर 2022 को शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, चौथे दिन 31 अक्टूबर 2022 को अगले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 

छठ पूजा 2022 संध्या अर्घ्य और उषाकाल अर्घ्य

इस वर्ष छठ पूजा के समय सूर्य देव को पहला अर्घ्य यानी संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर को दिया जाएगा. संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट (30 October sunset time) पर दिया जाएगा. संध्या अर्घ्य 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 38 मिनट तक दे सकेंगे. वहीं छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य उगते हुए सूर्य को दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार उगते हुए सूर्य को अर्घ्य 31 अक्टूबर को दिया जाएगा. सूर्योदय 6 बजकर 27 मिनट (31 October sunrise time) पर होगा.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के समापन पर क्या खाकर खोलना चाहिए व्रत?

सूर्य को अर्घ्य देने की विधि

-सबसे पहले आप सूर्य पूजा के लिए नए और बिना सिले कपड़े पहनें.

-छठ पूजा में महिलाओं को सूती साड़ी पहननी चाहिए और पुरुषों को धोती पहनने की राय दी जाती है

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा में क्यों भरी जाती है कोसी? जानें इसका महत्व

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.