Shinzo Abe Shoot: जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (8 जुलाई) को शिंजो आबे को गोली मारी गई,जिसके बाद वह एक भाषण के दौरान गिर पड़े थे. इसके बाद उनको तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया , लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

जापान की समाचार एजेंसी एनएचके ने शिंजो आबे की शूटिंग में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम यामागामी तेत्सुया बताया गया है, जिसकी उम्र 41 साल बताई जा रही है. उसको हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शिंजो आबे

शिंजो आबे के सीने में गोली लगी थी. इसके तुरंत बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. लेकिन उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.शिंजो आबे को गोली लगने के बाद उनको दिल का दौरा भी पड़ गया था. 

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला, हमलावर ने मारी गोली

कौन है यामागामी तेत्सुया

शिंजों आबे पर हमलावर ने जैसे ही पर हमला किया, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर का नाम यामागामी तेत्सुया बताया जा रहा है, उसकी उम्र 41 साल है. 

यह भी पढ़ें: सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा ब्रिटेन का नया पीएम, जानें क्या है ये प्रक्रिया

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को नारा शहर की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक शख्स ने गोली मारी, जिसके बाद वह गिर पड़े थे. 

आजतक न्यूज़ के अनुसार, वर्ष 2020 में शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आबे कई वर्षों से अल्जाइमर कोलाइटिस से पीड़ित थे, जिसके बाद उनकी तबीयत अधिक खराब हुई तो उन्होंने पद छोड़ दिया,जिसके बाद उनकी जगह योशीहिदे सुगा नए पीएम बने.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

आपको बता दें कि शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता थे. शिंजो आबे पीएम मोदी के खाद दोस्त थे. पिछले वर्ष (2021) ही भारत ने शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.