Who is Pushpa Kamal Dahal “Prachanda”: पुष्प कमल दहल नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री (Who is Pushpa Kamal Dahal) होने के साथ-साथ विद्रोही नेता भी रहे हैं. पुष्प ने माओवादी विद्रोह का नेतृत्व किया और नेपाल की राजशाही को खत्म कर देश को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया. वे इस लोकतांत्रिक देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्प कमल दहल 2008 से 2009 और फिर 2016 से 2017 तक प्रधानमंत्री रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

पुष्प कमल दहल नियुक्त किए गए नेपाल के नए प्रधानमंत्री.

पुष्प कमल दहल “प्रचंड” का जन्म मध्य नेपाल के पहाड़ी कास्की जिले में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था. 11 साल की उम्र में पुष्प अपने परिवार के साथ चितवन जिले में चले गए और वहां एक स्कूली शिक्षक ने उन्हें कम्यूनिज्म की तरफ आगे बढ़ाया. 1975 में उन्होंने चितवन जिले के रामपुर में कृषि और पशु विज्ञान संस्थान से स्नातक किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनीति में आने से पहले पुष्प कमल दहल एक शिक्षक थे. साल 1972 में उन्होंने चितवन के शिव नगर के एक स्कूल में पढ़ाया और फिर 1976 से 1978 तक नवलपरासी के डंडा हायर सेकेंडरी स्कूल और गोरखा के भीमोडाया हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्होंने बच्चों को पढ़ाया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

साल 1981 में पुष्प कमल नेपाल की अंडर ग्राउंड कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए. फिर 1989 में वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (मशाल) के महासचिव बने और फिर ये पार्टी बाद में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी बन गई 1990 में लोकतंत्र की बहाली के बाद भी पुष्प कमल दहल अंडरग्राउंड थे. उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे और वे पार्टी के गुप्त विंग को नियंत्रित कर रहे थे और बाबूराम भट्टाराई ने संसद में यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट का प्रतिनिधित्व किया.