Who is Neal Mohan in Hindi: यूट्यूब की सीईओ सुसान वेजिकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये महत्वपूर्ण जानकारी यूट्यूब (YouTube New CEO) की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक ने गुरुवार, 16 फरवरी 2023 को दी. कंपनी ने ये भी बताया कि भारतीय मूल के नील मोहन (Who is Neal Mohan) यूट्यूब के नए सीईओ बनेंगे. नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ की जिम्मेदारी तो संभालेंगे ही साथ-साथ वे यूट्यूब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका में भी रहेंगे. चलिए अब आपको नील मोहन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Swara Bhasker Family: स्वरा भास्कर के घर में कौन-कौन है? जानें उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें

कौन हैं नील मोहन? (Who is Neal Mohan?)

फिलहाल नील मोहन यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. नील साल 2015 के नवंबर महीने में यूट्यूब के साथ जुड़े थे. नील की लिंक्डन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्सचेंर कंपनी के साथ की थी.

यह भी पढ़ें: Swara Bhasker Net worth: करोड़ों की मालकिन हैं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई हैं. सुंदर पिचाई भी भारतीय मूल के हैं. गूगल का स्वामित्व भी इसी अल्फाबेट कंपनी के पास है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा सहित दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों को इस समय भारतीय मूल के लोग ही चला रहे हैं. ये प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: Who Is Sobhita Dhulipala: कौन हैं Night Manager की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला? उनकी फोटोज, मूवीज और सीरीज देखें

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बयान में कहा कि ‘सुसान ने एक बेहद असाधारण टीम बनाई हैं और नील के रूप में एक उत्तराधिकारी मिला है जो सफलता के अगले दशक में यूट्यूब का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.’