Swara Bhasker Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने बॉयफ्रेंड फवाद अहमद के साथ शादी की है. फवाद अहमद पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं, और स्वरा उन्हें काफी समय से जानती थीं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसके अलावा स्वरा ने फवाद के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी जर्नी आप देख सकेंगे. स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके परिवार में कौन-कौन है और उनकी फैमिली कहां रहती है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Swara Bhasker Marriage: स्वरा भास्कर ने कब, कहां और किससे शादी की? जानें

स्वरा भास्कर के परिवार में कौन-कौन हैं? (Swara Bhasker Family)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

9 अप्रैल, 1988 को दिल्ली में जन्मीं स्वरा भास्कर के पिता सी उदय भास्कर भारतीय नेवी ऑफिसर हैं. स्वरा की मां इरा भास्कर JNU में सिनेमा की प्रोफेसर हैं जो असर में बिहार से बिलॉन्ग करती हैं. स्वरा भास्कर की नानी बनारस की रहने वाली थं. स्वरा भास्कर की परवरिश यूपी और दिल्ली में हुई है. स्वरा ने सरदार पटेल विद्यालय से स्कूलिंग की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर से ग्रेजुएसन किया है. स्वरा की कॉलेज में क्लासमेट एक्ट्रेस मीनिषा लांबा रही हैं. स्वरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही सोशलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. स्वरा भास्कर की उम्र (Swara Bhasker Age) की बात करें तो वो अभी 34 साल की हैं.

स्वरा भास्कर का फिल्मी करियर (Swara Bhasker Movies)

स्वरा भास्कर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दिल्ली के थिएटर ग्रुप से की थी. साल 2008 में स्वरा मुंबई आईं और एक साल बाद उनकी फिल्म मधोलाल कीप वॉकिंग आई. साल 2010 में फिल्म गुजारिश में स्वरा नजर आईं लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. साल 2011 में फिल्म तनु वेड्स मनु आई जिसमें लीड रोल में कंगना रनौत और आर माधवन थे लेकिन स्वरा भास्कर का सपोर्टिंग रोल लोगों को बहुत पसंद आया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी और बाद में साल 2015 में फिल्म का सीक्वल बना. वो फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा स्वरा ने रांझणा, नील बट्टे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग और रसभरी जैसी फिल्में कीं हैं.

स्वरा भास्कर के पति कौन हैं ? (Swara Bhasker Husband)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

साल 2020 में स्वरा भास्कर ने फवाह अहमद के पॉलिटिकल प्रोटेस्ट को ज्वाइन किया था. दोनों साल 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी. बता दें कि फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था, लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के चलते वे इस शादी में नहीं आ सकी, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वो फहाद की शादी में जरूर शामिल होंगी, लेकिन अब किसे पता था कि वो उनकी ही दुल्हन बन जाएंगी. अब दोनों शादीशुदा हैं और स्वरा इस खबर से बेहद खुश हैं.