Who is Fahad Ahmad in Hindi: फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी हैं. उनकी प्रोफ़ाइल के मुताबिक (Who is Fahad Ahmad in Hindi) उन्होंने मुंबई में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान से पीएचडी की थी. इसके अलावा, वीरे दी वेडिंग अभिनेत्री (Who is Swara Bhasker Husband) ने साझा किया कि उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत 6 जनवरी, 2023 को अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था. आपकी जानकारी के बता दें कि खुद स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी शादी की खबर से पर्दा उठाया है और साथ ही अपनी लव स्टोरी के बारे में सभी को बताया.

यह भी पढ़ें: Nitish Bhaluni Net Worth: नीतीश भलूनी के पास हैं कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

2019 में पहली बार मिले थे दोनों

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से फहाद के साथ अपनी मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में काफी जानकारी दी. दोनों पहली बार साल 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी. बता दें कि फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था, लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के चलते वे इस शादी में नहीं आ सकी, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वो फहाद की शादी में जरूर शामिल होंगी, लेकिन अब किसे पता था कि वो उनकी ही दुल्हन बन जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

यह भी पढ़ें: रोहनप्रीत सिंह से पहले नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड कौन था? जानें कैसे टूटा था रिश्ता

स्वरा और फहाद ने की कोर्ट मैरिज

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने बहुत ही सिंपल तरीके से  कोर्ट मैरिज की है. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्वरा महरून साड़ी पहने, मांग टीका लगाए, गले में वरमाला डाले हुए हैं. स्वरा ने पति फहाद का हाथ थामा है. वहीं फहाद की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कुर्ते पर महरून नेहरू जैकेट पहनी हैं. दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट में दस्तावेज जमा किए थे.