Swara Bhasker Net worth In Hindi: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं. 2009 में ‘माधोलाल कीप वाकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्वरा ने अलग- अलग तरह की बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें  कि स्वरा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, कई बार अपनी इसी आदत के चलते वह ट्रोलिंग का भी सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी दौलत और शोहरत की कमाई कर ली है. एक्टिंग के अलावा स्वरा भास्कर फिल्‍म प्रोड्यूस भी करती हैं.

यह भी पढ़ें: Who Is Sobhita Dhulipala: कौन हैं Night Manager की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला? उनकी फोटोज, मूवीज और सीरीज देखें

स्वरा भास्कर की हिट फिल्में (Swara Bhasker Movies)

आपको बता दें कि स्वरा ने अपने शानदार अभिनय के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि स्वरा भास्कर ने ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई हैं, लेकिन अपने हर किरदार में उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी है. स्वरा भास्कर ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘तुन वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई है. इनमें से ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है. आज के समय में स्वरा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बतौर लीड रोल स्वरा भास्कर एक फिल्म के लिए तगड़ी रकम चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा एक फिल्म के पांच करोड़ लेती हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर की नेटवर्थ (Swara Bhasker Net worth)

आज के समय में स्वरा भास्कर करोड़ो संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वरा भास्कर की नेट वर्थ 5.4 मिलियन डॉलर है. स्वरा ने 2009 से अब तक अपने करियर में करीब 15 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ कमाई में भी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं. आपको बता दें कि स्वरा भास्कर फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ साथ फिल्में प्रोड्यूस कर के भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. इसके अलावा स्वरा विज्ञापन से भी अच्छा खासा पैसा निकालती हैं. बता दें कि स्वरा कई लोकप्रिय विज्ञापन जैसे तनिष्क, फॉर्च्यून ऑयल, स्प्राइट, आयोडेक्स आदि का हिस्सा रह चुकी हैं.