नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई है उन्होंने मंगलवार को पुष्टि की कि वह अब एक विवाहित महिला हैं. मलाला ने अपने ट्विटर से कई फोटो शेयर की है इसके साथ उन्होंने अपनी शादी की जानकारी देते हुए लोगों से उनके मैरिज लाइफ के लिए कामना करने की अपील की. मलाला ने बर्मिंघम में शादी की है.

मलाला ने ट्वीट में लिखा, “आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवन के लिए भागीदार बनने के लिए शादी के बंधन में बंध गए. हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह मनाया. कृपया हमें अपनी प्रार्थना भेजें. हम एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं.’

आपको बता देंत 24 वर्षीय मलाला यूसुफजई एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट हैं जो लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती हैं. मलाला सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बनने का इतिहास रचा था. उन्होंने 2012 में ये पुरस्कार मिला था.

वहीं, इस वैश्विक पहचान मिलने के बाद जब लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत की थी तो मलाला को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान द्वारा उन्हें सिर में गोली मार दी गई थी. इसके साथ ही वह जब 16 साल की थीं तब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में शिक्षा में लैंगिक समानता की आवश्यकता पर भाषण दिया था.

कोरोना नियम तोड़ने पर इस राज्य में 3.15 लाख लोगों पर जुर्माना

मलाला पर हमले के कारण पाकिस्तान ने अपना पहला शिक्षा का अधिकार विधेयक बनाया गया था. मलाला ने अपनी एक किताब भी लिखी है. उसने अपने हमले और उसके परिणाम के बारे में ‘आई एम मलाला’ नामक एक किताब भी प्रकाशित की है.

रोहित शर्मा बने T20 इंडियन टीम के कप्तान, केएल राहुल उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम घोषित