न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी का रोहित शर्मा करेंगे. बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम के ऐलान के साथ ही टी20 टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.

टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. आपको बता दें विराट ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. वहीं, इस मैच के लिए भी उन्हें आराम दिया गया है.

यह भी पढ़ें:विराट की कप्तानी के साथ T20I में इन 3 खिलाड़ियों का करियर भी खत्म, अगले कप्तान नहीं देंगे मौका!

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम – आर शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), आर गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर पंत (डब्ल्यूसी), ईशान किशन (डब्ल्यूसी), वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कर ,डी चाहर, हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज

आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भारत में ही खेला जाना है. ये 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा इसमें टी20 सीरीज के साथ टेस्ट मैच भी शामिल है.

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल- 

– 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)

– 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)

– 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)

– पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)

– दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)

य़ह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के बाद RCB को भी मिला नया हेड कोच, भारतीय टीम के साथ कर चुके हैं काम